ब्राह्मण समाज को बुरा बोला, तहे दिल से माफी मांगता हूं- अनुराग कश्यप
Anurag Kashyap Brahmin Controversy: ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर अनुराग कश्यप ने माफी मांगी ली हैं, और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हुए लिखा- मैं गुस्से में किसी को जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट कर माफी मांगी।

ब्राह्मणों से अनुराग ने मांगी माफी
आपको बताते चले कि अनुराग कश्यप के दिए गए बयान के बाद खूब बवाल मचा हुआ हैं। उन्होंने ब्राह्मणों से पूरी दुनिया के सामने माफी मांग ली है। अनुराग कश्यप ने अपनी गलती मानते हुए खुद को बदलने की बात की है। अनुराग कश्यप ने लिखा- ‘मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया, और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं, बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, मेरे उस गुस्से में मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया।’

Read More: ब्राह्मणों की नाराजगी पर बौखला उठे अनुराग कश्यप, FIR की उठी मांग
आगे अनुराग ने लिखा- ‘मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं, अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने परिवार से और उस समाज से अपने बोलने के तरीके लिए अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगी। अपने गुस्से पर काम करूंगा और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे…”
मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत…
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 22, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एक फिल्म फुले रिलीज होनी थी, लेकिन ये फिल्म जातिवाद को बढ़ावा देने के चलते रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड और ब्राह्मण समाज को लेकर कई आपत्तिजनक कमेंट किए। इसके बाद अनुराग को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लेखक मनोज मुंतशिर भी उन पर बहुत भड़के थे। उन्होंने अनुराग को हद में रहने के लिए कहा था।
अनुराग कश्यप को लेकर इन दिनों खूब बवाल चल रहा है। पूरे देश में उनके खिलाफ आक्रोश देखा जा सकता है। जातिवाद के आरोप की वजह से फिल्म ‘फुले’ की रिलीज डेट टलने के बाद वो बेहद गुस्से में थे। ऊपर से सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में बदलाव करवा दिए। ऐसे में अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर दी थीं। इसके बाद ना सिर्फ उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, बल्कि देश के अलग-अलग शहरों में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया।