देश दुनियाटेक्नोलॉजी/ एजुकेशन

BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च, जानें BSNL की सुविधा और ऑफ़र

BSNL: BSNL ने Q-5G FWA सर्विस लॉन्च की, जिसकी जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बुधवार को अपनी 5G सर्विस की डिटेल्स शेयर करते हुए दिए कि अब BSNL ने कुछ शहरों में अपनी नई 5G सर्विस शुरू की है। इसके साथ ही बिना SIM के इंटरनेट भी मिलेगा। बताते चले कि BSNL की इस सर्विस के तहत कंज्यूमर्स को फास्ट नेवटर्क स्पीड और सिम-लेस ऑपरेशन मिलेगा।

Read More: BSNL से बिना सिम और नेटवर्क के मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग सुविधा

BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च, जानें BSNL की सुविधा और ऑफ़र

BSNL जारी सुविधा

आइये अब जानते है BSNL की तरफ से जारी सुविधा के बारे में पूरी जानकारी क्या हैं। तो आपको बतादें कि कल यानी कि बुधवार को BSNL ने अपनी 5G सर्विस के नाम की घोषणा अपने X अकाउंट पर की थी। आज BSNL ने कुछ शहरों में Q-5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस की शुरूआत भी कर दी। BSNL इस तकनीक के जरिए सिम के बिना हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाएगा।

Read More: बाहर भी चलेगा आपका WiFi, जानें BSNL की FTTH सेवा की जानकारी

BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च, जानें BSNL की सुविधा और ऑफ़र

BSNL Q-5G रचा इतिहास

आपको बताते चले कि BSNL ने लोगों से अपनी 5G सर्विस के नाम के लिए सुझाव मांगा था। इसके बाद कल BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Quantum 5G के नाम से अपनी 5G सर्विस के नाम का ऐलान किया था। इसे शॉर्ट फॉर्म में Q5G कहा जा रहा है।

जिसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया X के जरिए BSNL ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा- “आपने इसे नाम दिया। हमने इसे संभव बनाया!BSNL Q-5G – क्वांटम 5जी (Quantum 5G) पेश करते हैं। आपके अविश्वसनीय समर्थन और उत्साही भागीदारी के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी वजह से, अब हमारे पास एक ऐसा नाम है जो बीएसएनएल के 5जी नेटवर्क की शक्ति, गति और भविष्य को दर्शाता है। साथ मिलकर, हमने न केवल एक सेवा शुरू की है – बल्कि हमने इतिहास रच दिया है।”

BSNL 5G सर्विस शुरू

जैसा कि आप जानते है कि BSNL ने कुछ शहरों में अपनी नई 5G सर्विस शुरू की है। हालांकि यह वो 5G नहीं है जो आप समझ रहे हैं। यह सर्विस नॉर्मल 5G से काफी अलग है। आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी… सरकारी कंपनी ने हैदराबाद में BSNL Q-5G FWA (Quantum 5G) सर्विस को सॉफ्ट लॉन्च किया है। BSNL ने माइक्रोब्लागिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके कंपनी ने जानकारी दी कि उसकी 5G सर्विस का नाम Q-5G होगा। कंपनी ने कहा Q-5G पावर, स्पीड और कंपनी के 5G नेटवर्क के फ्यूचर को रिफलेक्ट करता है। कंपनी के मुताबिक फिलहाल इस सर्विस को अभी बिजनेसस और एंटरप्राइसेस के लिए शुरू की गई है।

BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च, जानें BSNL की सुविधा और ऑफ़र

हैदराबाद भविष्य का गवाह बना – बीएसएनएल क्यू-5जी एफडब्ल्यूए (क्वांटम 5जी) का सॉफ्ट-लॉन्च किया गया। जिसको लेकर ए. रॉबर्ट जे. रवि, @CMDBSNL ने हैदराबाद में क्रांतिकारी बीएसएनएल क्वांटम 5जी एफडब्ल्यूए (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवा का सॉफ्ट-लॉन्च किया। अब चुनिंदा शहरों में लाइव। बीएसएनएल क्यू-5जी एफडब्ल्यूए के साथ बिजली की गति से इंटरनेट का अनुभव करें।

Read More: #BSNL_की_घर_वापसी से यूजर्स हुए खुश, देखे BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

BSNL की सुविधा और ऑफ़र

बीएसएनएल के साथ देशभक्ति का जश्न मनाएँ!

बीएसएनएल ₹1499 प्लान – अनलिमिटेड कॉल, 24GB डेटा, 336 दिन की वैधता

बीएसएनएल हमारे भारतीय सशस्त्र बलों के लिए 5%- 2.5% का योगदान देता है और 2.5% आपको वापस कर दिया जाएगा। ऑफ़र 30 जून तक वैध है!

BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च, जानें BSNL की सुविधा और ऑफ़र

BOOK BSNL Fibre:- अब और इंतज़ार नहीं! सेकंड में BSNL FTTH बुक करें। बस 1800-4444 पर WhatsApp पर ‘हाय’ कहें और कनेक्ट हो जाएँ – तेज़, आसान और परेशानी मुक्त!

केवल इसके ज़रिए रिचार्ज करें:

बीएसएनएल वेबसाइट या सेल्फ़केयर ऐप के ज़रिए रिचार्ज करें।
बीएसएनएल वेबसाइट: https://bsnl.co.in/mobile/recharge
बीएसएनएल सेल्फ़केयर ऐप: https://bsnlselfcare.page.link/Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *