CBSE 2026: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी
CBSE Date Sheet 2026: CBSE ने कक्षा 10 और 12 के लिए वर्ष 2026 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है, छात्रों के लिए डेट शीट में परीक्षा की तारीखें घोषित की गई है। जारी डेट शीट के मुताबिक कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च, 2026 तक चलेंगी और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक चलेंगी।
https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html

CBSE ने जारी की परीक्षा की तारीखें
आपको बतादें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। बोर्ड की तरफ से जारी जानकारी के हिसाब से कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च, 2026 तक चलेंगी और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल तक चलेंगी। इस ऐलान के साथ ही छात्र-छात्राओं को अब परीक्षा की तैयारी व्यवस्थित तरीके से करने का मौका मिल गया है।
https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/CBSE_DATE_SHEET_X_XII_Final_30102025.pdf– CBSE Date Sheet
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकते हैं। दी गई जानकारी के मुताबिक, परीक्षाएं हर दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
छात्र ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
- छात्र CBSE की वेबसाइट से अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
- पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद ‘Latest @ CBSE‘ सेक्शन पर क्लिक करें।
- वहां आपको 10वीं और 12वीं की डेटशीट के लिंक दिखाई देंगे।
- अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) के लिंक पर क्लिक करें।
- डेटशीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- अब आप इसे डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके अपने टैब, लैपटॉप या फोन में सेव कर सकते हैं।

परीक्षार्थी के ध्यान देने की बात
बतादें कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। इन बदलावों के चलते छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपनी विषयवार डेटशीट को ध्यान से दोबारा देखें ताकि किसी भ्रम की स्थिति न बने।
Read More: खादी बनेगी रोजगार, आत्मनिर्भरता की नई पहचान
बोर्ड की ओर से पहली बार परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले फाइल परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इससे पहले वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा शुरू होने से 86 दिन पहले परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया था। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में बताया गया कि इतने पहले परीक्षा की फाइनल तिथि जारी करने से विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में अभी से ही जुट जाएंगे। जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

