देश दुनिया

Chhath Puja : छठ महापर्व पर पीएम समेत नेताओं ने की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

Chhath Puja 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से शुरु हुए चार दिवसीय छठ महापर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि सादगी और संयम का प्रतीक यह पर्व सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा देता है।

Read More: कानपुर IIT कराएगा दिल्ली में कृत्रिम बारिश, प्रदूषण जाएगा उड़

पीएम ने दी छठ महापर्व की शुभकामना

छठ पर्व को लेकर पीएम मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया’X’ पर एक पोस्ट में लिखा- “नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा – हमारी संस्कृति का यह विराट उत्सव सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियम-निष्ठा अतुलनीय है। इस पावन अवसर पर छठ के घाटों पर जो दृश्य दिखाई देता है उसमें पारिवारिक बंधन और सामाजिक सद्भाव की अद्भुत प्रेरणा होती है। छठ की प्राचीन परंपरा का हमारे समाज पर बहुत गहरा प्रभाव रहा है।

विश्व के कोने-कोने में छठ को संस्कृति के महा उत्सव के रूप में मनाये जाने का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में रहने वाले भारतवंशी परिवार इसकी परंपराओं में पूरी आत्मीयता से सम्मिलित होते हैं। उन्होंने कहा- ‘मेरी कामना है कि छठी मइया सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें।’पीएम मोदी ने कहा- छठ महापर्व आस्था, उपासना और प्रकृति प्रेम का एक अनूठा संगम है। इसमें जहां अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है, वहीं प्रसाद में भी प्रकृति के विविध रंग समाहित होते हैं। छठ पूजा के गीत और धुनों में भी भक्ति और प्रकृति का अद्भुत भाव भरा होता है।

Read More: जीवन के 8 पहर: हर समय का अपना शुभ महत्व

उन्होंने कहा- “मेरा सौभाग्य है कि कल ही मुझे बेगूसराय जाने का अवसर मिला था। बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी का बेगूसराय से आत्मीय रिश्ता रहा है। शारदा सिन्हा जी और बिहार के कई लोक कलाकारों ने अपने गीतों से छठ के उत्सव को एक अलग भाव से जोड़ा है। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट के साथ छठी मइया के कुछ गीत भी साझा किये हैं और कहा है कि इन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है।

गृह मंत्री ने की सुख और समृद्धि की प्रार्थना

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी छठ महोत्सव के प्रारंभ “नहाय-खाय” पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और परंपरा, आस्था और सामाजिक समरसता के उत्सव पर छठ मैया से सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना की है।

बिहार सीएम ने दी छठ की कामना

वहीं बिहार में मनाएं जाने वाला छठ महापर्व को लेकर बिहार सीएम ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा- “लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग शुद्ध अंतःकरण और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना है।”

यूपी सीएम ने दी भोजपुरी अंदाज में बधाई

वहीं यूपी सीएम ने छठ महापर्व के शुभ अवसर भोजपुरी भाषा के अनोखे अंदाज में बधाई देते हुए सोशल मीडिया X पर एक वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा- रउवा सब पर छठी मइया के कृपा बनल रहे, परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना…जय छठी मइया!

https://en.wikipedia.org/wiki/Chhath

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *