मनोरंजन/फोटोगैलरीदेश दुनिया

सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, अंतिम विदाई पर छाया शोक

Dharmendra Deol: भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके बीमार होने की खबर काफी लंबे समय से चल रही थी मगर वह स्वस्थ्य होकर अपने आवास लौट आए थे जिसकी खुशी सभी ने मनाई थी, मगर आज धर्मेन्द्र ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। जिसने सभी को बेहद कर दिया है।

सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, अंतिम विदाई पर छाया शोक

सनी देओल ने दी मुखाग्नि

बताते चले कि 89 वर्ष के धर्मेंद्र ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका आज अपराह्न विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी। वहीं धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के मौके पर उनकी पत्नी और जानी मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी, पुत्री इशा देओल और परिवार के अन्य सदस्य अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान स्थल पर पहुंचे थे।

Read More: ही-मैन’ स्वस्थ घर लौटे, अभिनेता का हाल पूछने जमा हुए फैंस

सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, अंतिम विदाई पर छाया शोक

फिल्म जगत की हस्तियों ने दी अंतिम विदाई

वहीं धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने उनके दोस्त महानायक अमिताभ बच्चन तथा फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंची। इनमें शबाना आज़मी , गोविंदा, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण तथा जायद खान शामिल थे। मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान भी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे।

सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, अंतिम विदाई पर छाया शोक

धर्मेन्द्र का चल रहा था इलाज

आपको बताते चले कि धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत के कारण 10 नवंबर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और 12 नवंबर को परिवार के कहने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। इसके बाद से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था।

सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, अंतिम विदाई पर छाया शोक

Read More: धर्मेंद्र ICU में वेंटिलेटर पर, फैंस बोले- जल्दी ठीक हो जाइए धरम पाजी

धर्मेंद्र की जीवन यात्रा

आपको बताते चले कि धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के फगवाड़ा में 08 दिसंबर 1935 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1960 में प्रदर्शित फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अपने सिनेमा करियर की शुरूआत की थी। धर्मेन्द्र ने अपने छह दशक लंबे सिनेमा करियर में 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था। बॉलीवुड में धर्मेंद्र को ‘ही मैन’ कहा जाता है। धर्मेंद को ही-मैन नाम वर्ष 1966 में प्रदर्शित फिल्म फूल और पत्थर के जरिये मिला थ।

सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, अंतिम विदाई पर छाया शोक

राजनेताओं ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन तथा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने शोक संदेश में कहा- “दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है। सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर के दौरान कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। भारतीय सिनेमा की एक महान हस्ती के रूप में, वह ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की युवा पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा- “पूर्व सांसद एवं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लाखों लोगों को अपनी कला दीवाना बनाने वाले इस कलाकार ने अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन और कला के प्रति दृढ़ समर्पण के माध्यम से भारतीय सिनेमा के कैनवास को समृद्ध किया है। भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे प्रशंसनीय शख्सियतों में से एक रहे अभिनेता धर्मेंद्र अपने पीछे एक कालातीत विरासत छोड़ गए हैं जो कलाकारों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति।”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- “प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। उन्होंने अपने बेजोड़ आकर्षण और ईमानदारी से कई यादगार किरदारों को जीवंत बना दिया। भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके शोक संतप्त परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा- “धर्मेंद्र जी के जाने से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है। वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक ज़बरदस्त एक्टर थे जिन्होंने अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाई। जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ। धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और अपनेपन के लिए भी उतने ही जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं। ओम शांति।”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- “महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा। धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं।”

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त हुए कहा- “लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- “सालों साल देश के चित्रपट के आकाश पर चमचमाए धर्मेंद्र जी का ज़मीन से जुड़ा सादगी भरा आकर्षक व्यक्तित्व और उनका सहज अभिनय हमेशा याद किया जाएगा। भावभीनी श्रद्धांजलि!”

https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/dharmendra-death-news-live-updates-hema-malini-husband-dharmendra-died-at-age-89-years-3048368

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *