कोडीन कफ सिरप तस्करी पर ED की बड़ी कार्रवाई: 6 शहरों में छापे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध तस्करी पर प्रहार करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छह शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।
Read More: फ्लाइट कैंसिलेशन पर इंडिगो की बड़ी घोषणा, मुआवजा जारी
ईडी की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
बताते चले कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई इस कार्रवाई में एजेंसी ने कुल 25 ठिकानों पर तलाशी ली और कई अहम दस्तावेज जब्त किए। वहीं सूत्रों की मानें तो शुक्रवार तड़के ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, रांची, अहमदाबाद, जौनपुर और सहारनपुर में सक्रिय हुईं।
ये STF से बर्खास्त और कोडीन भैया के करीबी सिपाही आलोक सिंह की लखनऊ वाली कोठी है…
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) December 12, 2025
बताइए ऐसी कोठी तो मंत्री-विधायक और बड़े-बड़े कारोबारियों की नहीं होती है, इस अदने से सिपाही ने कोडीन कफ सिरप बेचकर बना लिया…
कोठी तो सिर्फ दिख रही है और क्या-क्या इसके पास होगा, ये तो किसी को… pic.twitter.com/Rig6CwBNPO
लखनऊ में एजेंसी ने इस सिंडिकेट से जुड़े माने जा रहे निलंबित STF कांस्टेबल आलोक प्रताप सिंह के आलीशान आवास पर लंबी तलाशी ली। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित घर से अधिकारी कई संदिग्ध दस्तावेज, बैंक लेनदेन रिकॉर्ड, डिजिटल डिवाइस और कथित हवाला कनेक्शन से जुड़े कागज़ात अपने कब्जे में ले गए। आलोक प्रताप सिंह इस समय STF की हिरासत में है।
Read More: UNESCO ने दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया
कोडीन सिरप, टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद
उधर, इसी मामले में एक दिन पहले पुलिस ने भगोड़े चल रहे दीपक मनवानी के दो साथियों सूरज मिश्रा और प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया। मनवानी को 11 अक्टूबर को ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बड़ी मात्रा में कोडीन सिरप, टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था। एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा ने बताया कि पूछताछ में मनवानी ने स्वीकार किया था कि अवैध दवाएं वह सूरज और प्रीतम से खरीदकर नशेड़ियों को बेचता था। उसका एक अन्य सहयोगी अरुष सक्सेना अभी भी फरार है।

कोडीन दवा जांच एजेंसियों ने पकड़ा
गुरुवार को पुलिस ने सूरज को वीआईपी रोड के पास बैकुंठ धाम से और प्रीतम को बाशाहनगर से दबोचा। सूरज, सीतापुर के अटरिया सदनपुर का रहने वाला है और ‘न्यू मंगलम आयुर्वेदिक’ नाम की दवा एजेंसी चलाता है।
प्रीतम, बहराइच के बड़ी राजा गांव का निवासी है और पुरानिया स्थित पारिवारिक रेस्तरां में काम करता है। कोडीन आधारित दवाओं की अवैध सप्लाई चेन को ध्वस्त करने के लिए एजेंसियों का अभियान लगातार तेज़ हो रहा है। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह नेटवर्क राज्य में तेजी से फैल रहा था, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए समन्वित कार्रवाई जारी रहेगी।
