हनुमान जी के अपमान को लेकर पीएम मोदी पर कांग्रेस का हमला
लखनऊ: आत्ममुग्धता में मग्न देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सनातन धर्म का अपमान लगातार करते रहते हैं। पीएम मोदी द्वारा एक बार पुनः अहमदाबाद के रिवर फ्रंट पर विदेशी मेहमान के साथ सनातन धर्म में आराध्य पवन पुत्र हनुमान जी को पतंग के रूप में उड़ाकर उनका घोर अपमान किया है। पूर्व में भी प्रभु श्रीराम को बालक रूप में उनकी उंगली पकड़कर ले जाते हुए मोदी जी के चित्र प्रदर्शित किए गए थे। उसका आज तक ना तो खंडन हुआ और ना ही उस कृत्य के लिए भाजपा द्वारा देशवाशियों से माफी मांगी गई।

यूपी कांग्रेस ने मांगी पीएम के लिए मांगी सद्बुद्धि
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 अजय राय जी-पूर्व मंत्री, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा श्री हनुमान जी का अपमान किए जाने से आहत होकर आज हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी श्री हनुमान जी के मंदिर जाकर प्रधानमंत्री मोदी की सद्बुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे, क्योंकि वह स्वयं भी हनुमान जी के भक्त हैं।
Read More: ट्रंप सरकार ने एक लाख से ज्यादा अमेरिकी वीजा किए रद्द
सनातन विरोधी, धर्म विरोधी एवं हिन्दू विरोधी योगी सरकार ने हमेशा की तरह तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेस मुख्यालय को भारी पुलिस बल द्वारा घेर कर तथा बैरिकेड लगाकर छावनी में तब्दील कर दिया। यहां तक की कांग्रेस कार्यालय के बगल स्थित हनुमान जी के मंदिर पर भी अजय राय को अपने समर्थकों के साथ हनुमान जी के दर्शन एवं चालीसा पाठ करने से भी रोक दिया गया। तब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेसजनों के साथ कार्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस बैरिकेडिंग के पास ही हनुमान चालीसा का पाठ सम्पूर्ण किया और बजरंग बली जी से पीएम मोदी के लिए सद्बुद्धि के प्रार्थना की।
आस्था का सम्मान सर्वोपरि! हनुमान जी का अपमान बर्दाश्त से बाहर है!
— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 13, 2026
सत्ता के नशे में चूर लोगों को सद्बुद्धि देने के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी ने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में चालीसा का पाठ किया। हनुमान जी का अपमान करने वालों को जनता और ईश्वर कभी माफ नहीं करेंगे।
जय… pic.twitter.com/U1eDfkSDzi
भाजपा कर रही सनातन धर्म का अपमान
इस मौके पर उपस्थित पत्रकार बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- पतंग के रूप में रामभक्त हनुमान जी को उड़ाना सनातन और हनुमान जी के भक्तों का घोर अपमान है। पहले उन्होंने स्वयं को श्रीराम जी का अभिभावक प्रदर्शित करते हुए उन्हें ‘‘लाने वाला’’ चित्रित किया था। भाजपा स्वयं को हिन्दू धर्म का ठेकेदार मानते हुए लगातार सनातन धर्म का अपमान करती रहती है, जो पूरी तरीके से अक्षम्य है। कांग्रेस पार्टी इस कृत्य की घोर निंदा और भर्त्सना करती है एवं नरेन्द्र मोदी से इस पाप के लिए माफी की मांग करती है।

Read More: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ ऐलान
मौके पर मौजूद कांग्रेस जन
देश की आस्था और सनातन परंपराओं के अपमान के विरोध में आज हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने से आज भाजपा सरकार के इशारे पे रोका गया तो हम सब कांग्रेसजनों ने प्रदेश मुख्यालय पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) January 13, 2026
बजरंगबली से प्रार्थना है कि अहंकार… pic.twitter.com/BabEsvi96f
इस मौके पर मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ0 सी0पी0 राय जी-पूर्व मंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह बबलू, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष लखनऊ वेद प्रकाश त्रिपाठी, ललन कुमार, विधि विभाग चेयरमैन आसिफ रिजवी रिंकू, शिक्षक प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ अमित राय, सूचना का अधिकार विभाग के चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व प्रदेश महासचिव पुष्पेन्द्र सिंह, सिद्धिश्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेन्द्र मदान, रमेश मिश्रा, पंकज तिवारी, नीरज तिवारी, राकेश पाण्डेय, आर्यन मिश्रा, अमानुर रहमान, सोमेश त्रिपाठी, बद्री विशाल तिवारी, मानसिंह चौहान, अजीत कुमार मौर्या, अनोखेलाल तिवारी, नितांत सिंह, विश्वजीत सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
