साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट पर DoT की बड़ी कार्रवाई, SIM ब्लॉक- whatsapp lock
DoT: देशभर में बढ़ते क्राइम को ध्यान में रखते हुए DoT ने साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई हैं। जिसके चलते DoT ने 4 करोड़ से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक किए इतना ही नहीं लाखों whatsapp अकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं।
https://cybercrime.gov.in/Hindi/Defaulthn.aspx– राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल
दूरसंचार विभाग की साइबर क्राइम पर सख्त कार्रवाई

जैसा कि आप सभी जानते है देश में साइबर क्राइम बहुत अधिक बढ़ गया है, साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट जैसी घटना आए दिन सुनने को आती हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग ने देश में बढ़ते साइबर क्राइम के मामले पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक किए हैं। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने 19 लाख से ज्यादा वाट्सऐप अकाउंट भी बंद कर दिए हैं जिससे देश में बढ़ रहे साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं को रोका जा सके। आपको बताते चले कि पिछले साल दूरसंचार विभाग ने क्वालिटी ऑफ सर्विस को लेकर नियमों में सख्ती की थी, जिसकी वजह से बल्क में सिम कार्ड बेचने वालों को लिए नए नियम बनाए गए हैं।
Read More: उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी, 24 घंटे के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा

सोशल मीडिया X पर DoT ने किया शेयर
आपको बतादें कि DoT ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक X हैंडल से दूरसंचार के साधनों के गलत इस्तेमाल को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी शेयर की है। जिसमें पोस्ट के जरिए दूरसंचार विभाग ने साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए 4.5 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए है इसके साथ ही 19 लाख से ज्यादा वाट्सऐप अकाउंट भी बैन किए गए हैं। साथ ही DoT ने बताया कि बल्क में सिम बेचने वाले 74 हजार से ज्यादा डीलर्स को ब्लैकलिस्ट किया गया है। वहीं, 4.2 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को बैन किया गया है।
Major actions taken by DoT to crack down on telecom misuse 👇🏻 pic.twitter.com/ehwoLY1IUS
— DoT India (@DoT_India) June 29, 2025
दूरसंचार विभाग ने कहा – अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर देशभर में चोरी किए गए या फिर खोए हुए 20 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया है। दूरसंचार विभाग के इस सराहनीय कदम में संचार साथी पोर्टल और ऐप का अहम योगदान है। दूरसंचार विभाग ने कुछ समय पहले संचार साथी पोर्टल और ऐप लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स किसी भी फर्जी कॉल्स, मैसेज आदि को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोर्टल पर आप खोए या चोरी किए गए मोबाइल को भी रिपोर्ट कर सकते हैं। यही नहीं, आप यहां आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं यह भी पता लगा सकते हैं।
Read More: सपा अध्यक्ष का बड़ा दावा- भाजपा किसी की सगे नहीं, सीएम योगी नहीं है बीजेपी के सदस्य

जानें संचार साथी पोर्टल कैसे करें उपयोग
संचार साथी पोर्टल पर किसी भी फर्जी कॉल, SMS को रिपोर्ट करने के लिए इसकी वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ पर जा सकते हैं या ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे, जिनमें फर्जी कॉल रिपोर्ट करना, खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट करना, मोबाइल कनेक्शन की जानकारी लेना, असली या नकली फोन का पता लगाना आदि शामिल हैं।
आप अपने हिसाब से सेवाओं का चुनाव करके अपनी जानकारी दर्ज करके फर्जी कॉल, SMS आदि को रिपोर्ट कर सकते हैं।