देश दुनिया

December Bank Holidays 2025: जानिए कब-कब 18 दिन बंद रहेंगे बैंक

December Bank Holidays: साल का आखिरी महीना आते ही छुट्टियों की बहार आ गई है ऐसे में जिन ग्राहकों को बैंक का काम कराना है वो छुट्टियों का ध्यान रखते हुए बैंक का काम करा सकते हैं। क्योंकि दिसंबर माह में कुल 18 दिनों की बैंक बंदी रहने वाली हैं।

Read More: SIR विवाद के बीच ECI ने बढ़ाया BLO और सुपरवाइजर का मानदेय

18 दिन रहेंगे बैंक बंद

आइये जानते है दिसंबर में किन-किन राज्यों में त्योहारों में बैंक बंद रहेंगे। हर राज्य में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक त्योहारों के हिसाब से छुट्टियां तय की जाती हैं। बताते चले कि अलग-अलग राज्यों में तय तारीखों—जैसे 1, 3, 7, 13, 14, 18, 19, 20–22, 21, 24–28, 30 और 31 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे। वहीं ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पूरे महीने सामान्य रूप से चलती रहेंगी। इसका मतलब साफ है कि दिसंबर में केवल 13 दिन बैंक में काम करा सकेंगे।

December Bank Holidays 2025: जानिए कब-कब 18 दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 दिसंबर दिन सोमवार: अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में ‘स्टेट इनॉगरेशन डे’ और ‘इंडिजिनस फेथ डे’ के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 3 दिसंबर दिन बुधवार: गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 दिसंबर दिन रविवार: इस दिन रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 दिसंबर दिन शुक्रवार: मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी गारो जनजाति के पा टोगन नेनमिंजा संगमा की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
  • 13 दिसंबर दिन शनिवार: दूसरा शनिवार होने का कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 दिसंबर दिन रविवार: रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
  • 18 दिसंबर दिन गुरुवार: मेघालय में खासी कवि यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 दिसंबर दिन शुक्रवार: गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 दिसंबर दिन शनिवार: लोसूंग या नामसूंग के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 दिसंबर दिन रविवार: इस दिन रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 दिसंबर दिन सोमवार: लोसूंग या नामसूंग के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 दिसंबर दिन बुधवार: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नगालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 दिसंबर दिन गुरुवार: क्रिसमस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 दिसंबर दिन शुक्रवार: मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस के उत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 दिसंबर दिन शनिवार: चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 दिसंबर दिन रविवार: रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
  • 30 दिसंबर दिन मंगलवार: मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी उ किआंग नंगबाह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 दिसंबर दिन बुधवार: नए साल की पूर्व संध्या और Imoinu Iratpa त्योहार के कारण मिजोरम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।

https://ndtv.in/utility-news/bank-and-school-holidays-in-december-2025-see-full-list-9725548

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *