देश दुनिया

दिल्ली सीएम के बंगले का रेनोवेशन का टेंडर PWD ने किया रद्द, जानें वजह

Delhi: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन को लेकर विपक्ष पार्टियां दिल्ली सरकार पर लगातार हमला बोल रही थी, इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का रेनोवेशन का टेंडर PWD ने कैंसिल कर दिया हैं।

Read More: EOL गाड़ियों पर लगे प्रतिबंध पर दिल्ली सीएम का ऐलान, LG ने भी लिखा पत्र

बंगले का रेनोवेशन PWD ने किया कैंसिल

दिल्ली सीएम के बंगले का रेनोवेशन का टेंडर PWD ने किया रद्द, जानें वजह

आपको बतादें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले में रेनोवेशन के काम के लिए टेंडर 4 जुलाई को टेंडर खुला था, जिसमें 14 AC, 9 लाख का TV, 6 लाख की लाइटें और अन्य फिक्स्चर शामिल थे जिसे फिलहाल अब PWD ने कैंसिल कर दिया हैं। बताते चले कि रेनोवेशन टेंडर को कैंसिल करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए 60 लाख रुपये का टेंडर रद्द करने का फैसला दिया है।

Read More: छांगुर बाबा की आलिशान कोठी पर चला योगी का बुलडोजर, यूपी सीएम ने दी चेतावनी

मिली जानकारी की मानें तो मुख्यमंत्री के राज निवास मार्ग बंगला नंबर 1/8 के रेनोवेशन में बिजली के काम के लिए टेंडर 4 जुलाई को टेंडर खुला था। दस्तावेजों के मुताबिक 60 लाख रुपये का ठेका PWD ने रद्द कर दिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री के आवास पर विभिन्न उपकरण भी लगाए जाने थे, इनमें 14 AC, 9 लाख का TV, 6 लाख की लाइटें और बिजली के उपकरण शामिल थे। वहीं राजधानी के लोक निर्माण विभाग ने 9 जुलाई को दिल्ली सरकार को सूचित किया कि रेखा गुप्ता के आवास के नवीनीकरण का टेंडर ‘प्रशासनिक कारणों’ से रद्द कर दिया गया है।

दो बंगले किए गए आवंटित

दिल्ली सीएम के बंगले का रेनोवेशन का टेंडर PWD ने किया रद्द, जानें वजह

बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को राज निवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किए थे। एक उनके निवास के लिए और दूसरा शिविर कार्यालय के लिए, सीएम गुप्ता ने पिछले सप्ताह शिविर कार्यालय का उद्घाटन किया था। आप ने तो सीएम रेखा गुप्ता के बंगले को ‘माया महल’ नाम दे दिया था।

Read More: वक्फ संपत्तियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य, नए नियम का नोटिफिकेशन जारी

जानकारी के मुताबिक, रेखा गुप्ता को दो बंगले आवंटित हुए थे। इनमें से पीडब्ल्यूडी ने बंगला नंबर-1 के लिए रेनोवेशन का टेंडर जारी किया था। यहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद रहेंगी। वहीं, उनका दूसरा बंगला, बंगला नंबर-2 फिलहाल कैंप ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

दिल्ली सीएम के बंगले का रेनोवेशन का टेंडर PWD ने किया रद्द, जानें वजह

विपक्ष पार्टी ने साधा निशाना

जैसा कि हम सभी जानते है कि सीएम के बंगले को लेकर आप और कांग्रेस जमकर निशाना साधा था इतनी ही नहीं आप पार्टी ने तो सीएम के बंगले को’मायामहल’ नाम दिया है। साथ ही आप पार्टी ने निशाना साधते हुए कहा था- दिल्लीवाले बढ़ती महंगाई, प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस से परेशान है, ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता करोड़ों की लागत से बंगले की मरम्मत करवा रही हैं, जिसमें लाखों के एसी, झूमर और लाइटें लगेंगी। इसमें करोड़ों रुपये खर्च होंगे।

इस दौरान कांग्रेस ने दिल्ली सीएम को निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस की महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- “शीश महल करते-करते अपने लिए रंग महल बनवाया जा रहा है। जिस दिल्ली के लोग अपना घर ढहाये जाने पर बुलडोज़र के सामने लेटने को मजबूर हैं, वहां की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी एक नहीं दो बंगलों को साथ मिलाकर रहेंगी और रेनोवेशन सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे।”

https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-cm-rekha-gupta-bungalow-pwd-tender-cancelled-2976561

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *