देश दुनिया

कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार, दिल्ली में AQI-400 पार

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चला गया। इसकी वजह से बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री है।

Read More: GRAP-4 हटते ही फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, बच्चों-बुजुर्गों पर खतरा

राजधानी के इन इलाकों का AQI

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, शहर का कुल AQI- 385 रहा। वहीं कई क्षेत्रों में पर प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रहा, जिसमें आनंद विहार एक बार फिर 445 के साथ सबसे ज़्यादा प्रदूषित इलाकों में से एक रहा। वज़ीरपुर 437 के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि जहांगीरपुरी और नरेला में AQI का स्तर क्रमशः 433 और 435 रहा। बवाना में 423, आर के पुरम में 414, द्वारका में 401 और रोहिणी में लगभग 429 दर्ज किया गया। अलीपुर (385) और आया नगर (344) जैसे अन्य इलाके भी बहुत ज़्यादा प्रदूषित रहे।

Read More: महिला सुरक्षा पर सरकार का बड़ा कदम, कैब बुकिंग नियम बदले

IMD ने बताया दिल्ली मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सुबह के शुरुआती घंटों में दृश्यता तेज़ी से कम हो गई क्योंकि घने कोहरे ने राजधानी के बड़े हिस्सों को ढक लिया था। सफदरजंग में सुबह आठ बजे सिर्फ 100 मीटर और पालम में लगभग 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में सुबह की सामान्य आवाजाही बाधित हुई।

गौरतलब है कि केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने बुधवार को प्रदूषण के स्तर में थोड़े सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के स्टेज चार को हटाने का फैसला किया था, जब AQI ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में आ गया था।

https://www.abplive.com/videos/news/delhi-pollution-fog-and-pollution-wreak-havoc-in-delhi-ncr-aqi-crosses-400-in-many-places-bjp-cm-rekha-3065348

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *