देश दुनिया

दिल्ली के स्कूलों और पंजाब के स्वर्ण मंदिर में मिला धमकी भरा मेल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Bomb Threat News: देश के दो जगहों से बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है, जिसका मकसद ना जानें कितनों को नुकसान पहुंचाना हैं। फिलहाल इन बम से उड़ाने की धमकियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है इसके साथ ही जांच की जा रही साथ ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

Read More: UP LT Grade शिक्षकों की निकली 7 साल बाद बंपर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

दिल्ली के स्कूलों और पंजाब के स्वर्ण मंदिर में मिला धमकी भरा मेल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दिल्ली और पंजाब में मिली बम की धमकी

आपको बताते चले कि आज यानी कि 16 जुलाई दिन बुधवार को दिल्ली के स्कूलों को लगातार तीसरे दिन पाँच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इतना ही नहीं पंजाब में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है, बताते चले कि यह धमकी दोनों राज्य में ई-मेल के जरिए दी गई हैं। फिलहाल बम की धमकी मिलने के बाद से दोनों जगहों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं।

दिल्ली में इन जगहों को बनाया है निशाना

दिल्ली के स्कूलों और पंजाब के स्वर्ण मंदिर में मिला धमकी भरा मेल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

खबरों की मानें तो दिल्ली के स्कूलों को लगातार तीसरे दिन बुधवार को पाँच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं पुलिस की मानें तो यह धमकी द्वारका के सेंट थॉमस, वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फिलहाल किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।

वहीं बम की धमकी मिलने के बाद से आनन-फानन में एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल परिसर में जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि सोमवार और मंगलवार को भी कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले थे।

दिल्ली के स्कूलों और पंजाब के स्वर्ण मंदिर में मिला धमकी भरा मेल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

स्वर्ण मंदिर को मिला धमकी भरा मेल

वहीं बात करें पंजाब में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद मंदिर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। बताते चले कि स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी ई-मेल आईडी से भेजा गया हैं।

यह धमकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को एक फर्जी ई-मेल आईडी से मेल मिला है, जिसमें मंदिर के अंदर आरडीएक्स से भरे पाइपों से विस्फोट करने की धमकी दी गयी है। सुरक्षा कारणों से संदेश के विवरण का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बम निरोधक दस्ते और sniffer dogs को विस्फोटक खोजने में लगाया गया है।

दिल्ली के स्कूलों और पंजाब के स्वर्ण मंदिर में मिला धमकी भरा मेल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Read More: अमेरिका ने भारत को दूसरा GE-404 इंजन सौंपा, जल्द भारत पहुंचेंगे 12 इंजन

स्वर्ण मंदिर में बढ़ी सुरक्षा

एसजीपीसी और अमृतसर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीएसएफ और पुलिस कमांडो वहां तैनात हैं। आने-जाने वालों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है और सभी आगंतुकों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के अनुसार मंगलवार को भी केरल के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्य न्यायाधीश के नाम से एक फर्जी ई-मेल आईडी से ऐसी ही धमकी मिली थी। आज की धमकी ‘आसिफ कपूर’ नाम की एक आईडी से आयी है और यह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी भेजी गयी है।

फिलहाल अधिकारी इन धमकियों के स्रोत और उद्देश्य की जांच कर रहे हैं, जबकि एसजीपीसी ने मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी करने की और साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

https://www.indiatoday.in/india/story/threat-email-warns-of-bomb-attack-on-golden-temple-langar-hall-probe-underway-2755749-2025-07-14

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *