दिल्ली में हर माह खुलेंगे 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मिलेगी आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था
दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी सरकार आने के बाद से ही दिल्ली में आएं दिन नए बदलाव देखने को मिल रहा हैं। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता वादों के साथ ही दिल्ली के विकास के लिए जमीनी स्तर से काम कर रही हैं। वहीं अब उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ व सशक्त बनाने के लिए हर माह 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य तय किया है।

दिल्ली वासियों के लिए CM रेखा का एक और कदम
आपको बताते चले कि बीते दिन पहले दिल्ली सीएम ने DU छात्रों के लिए यू-स्पेशल बस सेवा फिर शुरू की थी। इसके बाद आज यानी की शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी के विभिन्न इलाकों हर माह 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य रखा है ताकि आमजन को घरों के आसपास ही समुचित प्राथमिक इलाज मिल सके।
Read More: DU छात्रों के लिए फिर शुरू हुई यू-स्पेशल बस सेवा, सीएम बोली- मीठी यादें साथ लाई…
100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य- CM
जिसकी लेकर दिल्ली सीएम रेखा ने कहा- “दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ व सशक्त बनाने के लिए हर माह 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य तय किया है।

जहाँ आवश्यकता होगी, निर्धारित क्षेत्रफल से अधिक स्थान पर भी ये केंद्र स्थापित किए जाएंगे ताकि आपात स्थिति में इनका उपयोग तत्काल राहत देने के लिए किया जा सके। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है कि सामान्य व मौसमी बीमारियों का इलाज कॉलोनी के भीतर ही उपलब्ध हो जाए और अस्पतालों पर अतिरिक्त दबाव न पड़े। हमारा संकल्प है कि दिल्ली के हर नागरिक को घर के आसपास ही सम्मानजनक, विश्वसनीय और आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था मिले।”
आयुष्मान आरोग्य मंदिर निर्माण की तैयारियां
सीएम रेखा ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण को लेकर आज एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा – वैसे तो आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण के लिए 100 गज जमीन ही काफी है लेकिन उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इससे भी बड़े साइज की सरकारी जमीनों को चिन्हित करें और वहां इनका निर्माण करें।
Read More: RSS शताब्दी समारोह: शिक्षा और समाज पर मोहन भागवत ने दिया दिशा-विचार
उन्होंने कहा – बड़े आकार के आरोग्य मंदिरों में बड़े हॉल आदि बनाए जाएं, ताकि आपात के समय वहां बेड आदि की व्यवस्था की जा सके। उनकी सरकार पुराने प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में यह आरोग्य मंदिर खोल ही रही है, साथ ही इन केंद्रों के लिए बड़े स्तर पर नई इमारतें भी बनाई जा रही हैं।
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ व सशक्त बनाने के लिए हर माह 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य तय किया है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 29, 2025
जहाँ आवश्यकता होगी, निर्धारित क्षेत्रफल से अधिक स्थान पर भी ये केंद्र स्थापित किए जाएंगे ताकि आपात स्थिति में इनका उपयोग तत्काल राहत देने के लिए… pic.twitter.com/G47tePJDDP
उन्होंने कहा कि जिस तेज गति से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निर्माण चल रहा है, उसके आधार पर उनकी सरकार ने हर माह लगभग 100 आरोग्य मंदिर खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार के विभिन्न विभाग इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए साथ-साथ मेडिकल व नॉन मेडिकल उपकरणों व अन्य सामान की भी खरीदारी कर रहे हैं ताकि इनके उद्घाटन के बाद किसी भी प्रकार की अड़चन पैदा न हो। संबंधित स्टाफ की नियुक्ति को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
वेदांता ग्रुप द्वारा 12 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली हाफ मैराथन के मेडल का अनावरण किया।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 29, 2025
यह पहल माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के Fit India Movement की भावना से जुड़ी है।
सभी दिल्लीवासियों, विशेषकर महिलाओं से आह्वान करती हूँ कि इस पहल से जुड़ें और फिटनेस की… pic.twitter.com/WP617n9whk
आरोग्य मंदिरों में इन-हाउस लैब टेस्ट होगा
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली मे संचालित हो रहे 67 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 12 प्रकार की समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य और बुजुर्गों के लिए देखभाल भी शामिल हैं। इसके साथ ही अब इन मंदिरों में इन-हाउस लैब टेस्ट भी किए जाएंगे।