Delhi: पति नहीं कर पाता था शारीरिक संतुष्ट, पत्नी ने कर दी हत्या
Delhi Crime: दिल्ली से हैरान कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति के मौत की वजह पत्नी को सेक्स में संतुष्ट ना कर पाना बना हैं। जिसके चलते नाराज बीवी ने पति की जान ले ली। आइये जानते है इस पूरे हैरान कर देने वाले मामले की जानकारी…
जानें क्यों हुई पति की हत्या

आपको बतादें कि फरजाना और शाहिद उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल्ली आए थे, दोनों की शादी को कुछ साल हुई थी लेकिन फरजाना अपनी शादी से खुश नहीं थी उसकी पत्नी का मानना था कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से बिस्तर पर संतुष्ट नहीं कर पा रहा था। इसके अलावा शाहिद की ऑनलाइन जुए की लत ने उनके परिवार को कर्ज में डुबो दिया था, जिसके चलते पत्नी फरजाना का दिल उसके चचेरे भाई यानी की देवर पर आ गया और उसने अपने पति को मार डाला।
Read More: यूपी पुलिस का अलर्ट- ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’ ❤️ दिल दें, OTP नहीं
पुलिस के शक ने आत्महत्या का खोला राज
यह पूरा मामला दिल्ली के निहाल विहार इलाके का है जहां 29 साल की महिला फरजाना खान की शादी 32 साल के मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान से हुई थी, बीते रविवार की शाम शाहिद को उसके भाई ने संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शाहिद को लेकर भाई ने पुलिस को बताया कि फरजाना का दावा था कि शाहिद ने जुए के कर्ज के तनाव में खुद को चाकू मार लिया आत्महत्या कर ली। जिसकी कहानी पर पुलिस को शक हुआ।

वहीं शाहिद के शरीर की जांच हुई तो तीन चाकू के घाव मिले, जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘फरजाना ने कहा कि शाहिद ने खुद को चाकू मारा क्योंकि वह जुए के कर्ज से परेशान था, लेकिन हमें यह बात अजीब लगी क्योंकि आत्महत्या में इतने गहरे और कई घाव होना मुश्किल था। जिसके बाद सर्च हिस्ट्री में मामला का खुलासा हुआ।
Read More: उपराष्ट्रपति जगदीप का इस्तीफा मंजूर, पीएम ने की उत्तम स्वास्थ्य की कामना
फरजान सर्च हिस्ट्री ने खोले हत्या के राज
बताते चले कि शाहिद की आत्महत्या की बात को लेकर पुलिस को जब शक हुआ तो उन्होंने मामले की जांच करना शुरु किया साथ ही शाहिद के पोस्टमॉर्टम को लेकर भी डॉक्टरों कहा कि ये घाव आत्महत्या के नहीं हो सकते थे। क्योंकि घाव इतने जानलेवा थे जिसे खुद से लगाना बेहद ही मुश्किल था। जिसके बाद पुलिस का शक और भी पक्का हो गया और फरजान के फोन की जांच की गई जिसकी सर्च हिस्ट्री ने मामले के सारे राज से पर्दा उठा दिया।
बताया जा रहा है कि फरजान ने इंटरनेट पर सर्च किया था कि ‘किसी को नींद की गोलियों से कैसे मारा जाए’ और ‘चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट की जाए, “सल्फास खिलाकर हत्या करने के तरीके” जैसे विषय शामिल थे।
फरजान ने कबुला हत्या का सच

वहीं शक के आधार पर पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद यह साफ हो गया कि फरजाना ने इस हत्या की पहले से योजना बनाई थी, उसका पहले से ही अपने पति के चचेरे भाई से संबंध था जिसके सबूत सामने आने के बाद फरजान ने हत्या के मामले को भी कबूल कर लिया, उसने अपने कबूलनामे में बताया कि वह अपनी शादी से खुश नहीं थी उसके पति को जुए की लत थी साथ ही उसे वह शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था, इतना ही नहीं चचेरे भाई से प्यार करती थी और उसी के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी। जिसके चलते उसने शाहिद को रास्ते हटाना ही सही समझा।
फिलहाल पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही हैं, इसके साथ ही हत्या में किसका-किसका हाथ था इस मामले का भी पता लगाने में जुटी हुई हैं। इसके साथ ही फरजाना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।