देश दुनिया

दिल्ली में कल से वर्क-फ्रॉम-होम लागू

दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है जिससे हालात काबू पा लिया जाए साथ ही सभी की सुरक्षा भी बने रहे। बतादें कि श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सभी सरकारी और निजी संस्थानों के लिये गुरुवार (18 दिसंबर) से 50 प्रतिशत ‘वर्क-फ्रॉम-होम’ (WFH) सुनिश्चित करने के लिये दिशानिर्देश जारी किए। इसके साथ ही काम बंद होने से प्रभावित रजिस्टर कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 10 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।

Read More: बीमा विधि संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा से पारित, 100% FDI मंजूर

श्रम मंत्री ने दिया निर्देश

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं। ऐसे में प्रदूषण को मात देने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम (WFH) सिस्टम लागू कर दिया था। अब सरकार ने इसे सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि GRAP III 16 दिनों से लागू था।

श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा- ये निर्देश अस्पतालों, अग्निशमन सेवा, जेल प्रशासन, निजी परिवहन, बिजली और पानी विभागों, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण विभाग सहित जरूरी सेवाओं पर लागू नहीं होगा। दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि ग्रैप-3 और ग्रैप-4 के तहत काम बंद होने के कारण प्रभावित पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दिल्ली सरकार मुआवजे के तौर पर 10,000 रुपये देगी। नए जारी किए गये आदेशों का उल्लंघन करने पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Read More: पीएम मोदी की तीन देशों की यात्रा जॉर्डन, इथियोपिया, ओमान के लिए रवाना

दिल्ली सरकार के दो बड़े निर्णय

  1. निर्माण कार्य रुकने से प्रभावित सभी रजिस्टर्ड और वेरिफाइड निर्माण मजदूरों के खातों में ₹ 10,000 DBT होंगे।
  2. दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम मैंडेटरी, स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए छूट।

स्कूली बच्चों के लिए सरकार का आदेश

बताते चले कि इससे पूर्व, दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन समिति (CAQM) की सिफारिश के बाद शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण 9 वीं और 11वीं कक्षा तक के छात्रों के लिये शहर भर के स्कूलों को ‘हाइब्रिड मोड’ में बदलने का निर्देश दिया था। साथ ही 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिये पूरी तरह से ऑनलाइन क्लास की भी घोषणा की गयी थी।

आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन क्लास में शामिल होने का विकल्प छात्रों और माता-पिता पर छोड़ा गया है। स्कूलों को यह जानकारी तुरंत माता-पिता तक पहुंचाने के लिये कहा गया है। यह आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा। कक्षा दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई हमेशा की तरह ऑफलाइन जारी रहेगी।

AAP पर साधा निशाना

वहीं बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को पलटवार करते हुए मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा- “अरविंद केजरीवाल हर साल एक महीने की छुट्टी पर क्यों भाग जाते थे, बताएं? आज जब एक महिला मुख्यमंत्री लगातार काम कर रही हैं तो उनके साथ बदसलूकी करा रहे हैं। ये दिल्ली की जनता और पंजाब की जनता देख रही है और इसका जवाब देगी।”

दिल्ली सरकार ने 3 नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं।

  • गाड़ियों का PUCC नहीं तो पेट्रोल/डीजल नहीं
  • कंस्ट्रक्शन मटेरियल लेकर आने वाले ट्रकों पर पूर्ण बैन
  • दिल्ली से बाहर के BS6 केटेगरी से कम के निजी वाहनों की एंट्री पर रोक
  • ये कदम दिल्ली की हवा को साफ़ करने और प्रदूषण पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।

https://www.amarujala.com/amp/delhi-ncr/due-to-air-pollution-the-delhi-government-announces-work-from-home-and-compensation-for-laborers-2025-12-17

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *