बिजनेस/नॉलेजमनोरंजन/फोटोगैलरी

धुरंधर की ऐतिहासिक कमाई, सीक्वल डेट आउट

मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 20 दिनों में 607 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म ‘धुरंधर’ 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। इनके अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन जैसे सितारे हैं।

Read More: लखनऊ से बोले पीएम: यूपी बना बेहतर कानून-व्यवस्था का मॉडल

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा

  • स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान बना रही है।
  • रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है।
  • यह फिल्म 20वें दिन तक लगातार डबल डिजिट में कमाई करने में सफल रही है।
  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 207.25 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी।
  • फिल्म ‘ धुरंधर’ ने दूसरे सप्ताह में 253. 25 करोड़ का शानदार कारोबार किया था।
  • तीसरे सप्ताह में भी फिल्म ‘ धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
  • इस फिल्म ने 15वें दिन 22.5 करोड़,16 वें दिन 34.25 करोड़।
  • 17वें दिन 38.5 करोड़।
  • 18 वें दिन 16.5 करोड़
  • 19 वें दिन 17.25 करोड़ का कारोबार किया।
  • सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने 20वें दिन 17.75 करोड़ की कमाई की। इस तरह 20 दिनों में ही स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने भारत में 607 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

धुरंधर का सीक्वल डेट रिलीज

यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है। जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ के प्रोडक्शन और सारेगामा के सहयोग से बनी फिल्म ‘धुरंधर’ भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

Read More: आरक्षण मुद्दे पर भाजपा नेताओं की खामोशी खतरनाक- कांग्रेस

‘धुरंधर’ को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। अब धुरंधर का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।

https://hindi.news18.com/amp/news/entertainment/bollywood-dhurandhar-box-office-collection-day-20-ranveer-singh-sara-arjun-akshaye-khanna-film-crosses-rs-600-crore-mark-in-india-ws-kln-9996285.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *