देश दुनियाखेल

दिव्या देशमुख ने 19 साल की आयु में जीता चेस वर्ल्ड कप, खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला

Chess World Cup: भारत की युवा चेस प्लेयर दिव्या देशमुख ने 19 साल की आयु में चेस वर्ल्ड कप जीता। उन्होंने चेस प्लेयर कोनेरू हंपी को शिकस्त देकर यह खिताब अपने नाम किया। आपको जानकर खुशी होगी कि चेस वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली दिव्या देशमुख पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

Read More: ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने लिया बदला, आतंकी सुलेमान और यासिर ढेर

चीन को पछाड़कर भारत बना चैंपियन

आपको बतादें कि दिव्या ने पिछले साल ही जूनियर गर्ल्स वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती थी और फिर भारत को चेस ओलंपियाड का खिताब जिताने में भी अहम भूमिका निभाई थी वहीं आज दिग्गज चेस प्लेयर कोनेरू हंपी को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत की युवा चेस प्लेयर दिव्या देशमुख ने महिला चेस वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली पहली भारतीय महिला चेस स्टार बन गईं। इतना ही नहीं, इस खिताबी जीत के साथ ही वो अब भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर भी बन गई हैं।

Read More: संसद में डिंपल के अपमान पर BJP और NDA का प्रदर्शन, मौलाना अडिग है अपने बयान पर

एक्सपर्ट्स कोनेरू नहीं टिक सकी दिव्या के सामने

सोमवार को खेले गए रैपिड राउंड में नागपुर की 18वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली दिव्या देशमुख ने सफेद मोहरों से शुरूआत की। वो आक्रामक भी दिखीं, लेकिन 5वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली हंपी ने काले मोहरों से खेलते हुए मैच को ड्रॉ करवाया और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली। रैपिड राउंड के दूसरे गेम में काले मोहरों से खेलती हुई दिव्या देशमुख शुरुआत से हावी रहीं। जबकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में कोनेरू के लिए टाइम मैनेजमेंट थोड़ा मुश्किल होता दिखा और रैपिड राउंड के दूसरे गेम में उनसे एक ब्लंडर भी हुआ।

विजेता को बड़ा इनामी रकम

FIDE Women’s World Cup 2025 फाइनल की विजेता दिव्या देशमुख को यानी करीब 42 लाख रुपये और उपविजेता कोनेरू हंपी को 35000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 30 लाख रुपये की इनामी रकम हासिल होगी। इसके अलावा ये खिलाड़ी बेहद प्रतिष्ठित ‘कैंडिडेट्स’ टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर गई हैं। चेस का बाज़ार भारत में तेज़ी से बड़ा हो रहा है, ऐसे में इन्हें पहले से कहीं ज़्यादा स्पॉन्सर्स मिलने की पूरी उम्मीद है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *