दिवाली से पहले यूपी सीएम ने दिया विधायकों और छात्रों को बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले यूपी विधायकों के साथ ही यूपी के स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा दिया हैं। बतादें कि अब उत्तर प्रदेश में विधायकों को अब अपनी विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से 2.50 लाख रुपये तक का लैपटॉप या कंप्यूटर या टैबलेट खरीदने की अनुमति होगी। इसके साथ ही ऐसा पहली बार होगा कि छात्रों को सितंबर में छात्रवृत्ति मिलेगी।
Read More: बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ के लिए नमाज के बाद हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
विधायकों को दीवाली तोहफा

बताते चले कि यूपी में विधायकों को अपनी निधि से 2.50 लाख रुपये तक लैपटॉप या कंप्यूटर या टैबलेट खरीदने की अनुमति मिली है, जानकारी के लिए बतादें कि पहले ये सीमा 1.25 लाख रुपये थी, जिसे दोगुना कर आधुनिक उपकरण खरीदने की सुविधा दी गई। यह निर्णय विधायकों को बेहतर तकनीक वाले उपकरण खरीदने में मदद करेगा।
Read More: GST सुधार पर योगी का बड़ा संवाद: व्यापारियों और ग्राहकों से सीधे जुड़ी यूपी सरकार
जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अब इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिड रेंज में दी गई विशेषताओं या उससे आधुनिक विशेषताओं वाले लैपटाप, कंप्यूटर या टैबलेट के लिए यह राशि खर्च की जा सकती है। इस आदेश से पहले सीएम योगी ने नवरात्र में करीब चार लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए छात्रवृत्ति वितरण की घोषणा की जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है।

छात्रों को भी मिला दिवाली तोहफा
विधायकों के साथ ही यूपी में छात्रों को भी दीवाली तोहफा मिला है जी हां ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि छात्रों को सितंबर में छात्रवृत्ति मिलेगी। जानकारी के लिए बतादें कि इससे पहले छात्रों को दिसंबर महीने में छात्रवृत्ति मिलती थी। पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और समाज कल्याण की छात्रवृत्ति योजनाओं में एकरूपता के लिए तीनों विभाग मिलकर योजना बना रहे हैं।
हमें बंटना नहीं है…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2025
एकजुट होकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल तक पहुंचाना है, हर वंचित को स्कूली शिक्षा के साथ जोड़ना है… pic.twitter.com/yAi37O8YFp
इस योजना के तहत चालू सत्र में छात्रवृत्ति योजना में पूर्वदशम (कक्षा नौ-10) और दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के लिए सात सिंतबर तक आए आवेदनों को शामिल किया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बताया कि अब 26 सितंबर को पहले चरण का छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा। आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डेढ़ हजार लाभार्थियों को लाभ प्रदान कर इसकी शुरुआत की जाएगी।
Read More: ECI ने लॉन्च किया e-Sign फीचर: अब वोटर लिस्ट में डिलीशन-करेक्शन होगा और भी सुरक्षित
सीएम योगी ने बांटा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति
सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षा की एक बड़ी भूमिका है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में वंचितों को स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था के साथ जोड़कर उत्तम और बेहतरीन शिक्षा के माध्यम से उनके विकास का मार्ग… pic.twitter.com/1R35AXjo3Y
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2025
आपको बतादें कि यूपी में योगी सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य और उनके हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। आज यानी की 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में छात्रवृत्ति वितरण समारोह के अंतर्गत 3 लाख 96 हजार से अधिक विद्यार्थियों को ₹89.96 करोड़ की धनराशि के हस्तांतरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की।
सीएम योगी ने कहा वर्ष 2017-18 में हम ₹1,648 करोड़ स्कॉलरशिप देते थे, मगर आज 2025-26 में स्कॉलरशिप दोगुनी हो चुकी है। इसके साथ ही यूपी सीएम ने कहा- हमें बंटना नहीं है…हमें एकजुट होकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल तक पहुंचाना है, हर वंचित को स्कूली शिक्षा के साथ जोड़ना है।