चुनावउत्तर प्रदेशदेश दुनिया

डॉ. सीपी राय का बड़ा बयान: पीएम मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आज प्रेस वार्ता पर अपना वक्तव्य रखते हुए जन नायक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ0 सीपी राय, पूर्व मंत्री ने कहा- यदि भारत की जगह कोई अन्य लोकतांत्रिक देश होता तो दो बार के ऐसे खुलासों के बाद जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि भारत में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

Read More: राहुल गांधी का आरोप: बीजेपी कर रही Vote Chori, चुनाव आयोग कर रहा डेटा नष्ट

चुनाव आयुक्त की मदद से हो रही वोटों की हेरा फेरी

चुनाव आयुक्त की मदद से वोटों की हेरा फेरी करके देश और प्रदेश में सरकारें बनाई जा रही हैं तो अब तक इन सभी के इस्तीफे हो जाते। अब ऐसे में चुनाव आयोग, केंद्र सरकार और हेरा फेरी से बनी प्रदेश सरकारों को एक पल भी सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Read More: कांग्रेस का देशव्यापी अभियान: राहुल गांधी करेंगे वोट चोरी का पर्दाफाश

वोट चोरी से बने है पीएम- सीपी राय

डॉ0 सीपी राय ने कहा- पाकिस्तान जैसे देश में भी पिछले चुनाव के बाद वहां के चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता कर स्वीकार किया कि उन्होंने बेईमानी की है। जीते हुए को हराया और हारे हुए लोगों को जिता दिया। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देते हुए अपने लिए तथा इस काम में भागीदार सभी के लिए फांसी की सजा की मांग की तो क्या भारत का चुनाव आयोग पाकिस्तान से भी गया गुजरा हो गया है?

डॉ0 सीपी राय ने कहा – इधर हाल ही में जापान सहित कुछ देश के प्रधानमंत्रियों ने नैतिकता के आधार पर सिर्फ इन बातों पर अपने पदों से इस्तीफा दे दिया कि वह देशहित और जनहित में काम नहीं कर पाए। आखिर नरेंद्र मोदी वोटों की चोरी से बने हुए मुख्यमंत्री और मुख्य चुनाव आयुक्त की अंतरात्मा कब जागेगी?

https://navbharattimes.indiatimes.com/india/rahul-gandhi-congress-press-conference-today-latest-news-live-updates/liveblog/123964078.cms

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *