देश दुनियाबिजनेस/नॉलेज

फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की देशभर में बड़ी छापेमारी

नई दिल्ली: देश भर में ईडी ने फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले के मामले में छापे मारी हैं, बताते चले कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गुरुवार को देश भर में तलाशी अभियान चलाया।

ईडी ने धोखाधड़ी का किया खुलासा

फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की देशभर में बड़ी छापेमारी

बतादें कि यह अभियान एक संगठित गिरोह को निशाना बनाते हुए चलाया गया, जिसने फर्जी नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगा है। एक ईडी अधिकारी ने कहा- “यह घोटाला शुरू में भारतीय रेलवे के नाम पर सामने आया था, लेकिन जांच में पता चला है कि इसमें वन विभाग, आरआरबी, भारतीय डाक, आयकर, उच्च न्यायालय, पीडब्ल्यूडी, बिहार सरकार, डीडीए और राजस्थान सचिवालय सहित 40 से ज़्यादा अन्य सरकारी संगठनों और विभागों के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है।”

Read More: पाकिस्तान स्पाई नेटवर्क: भारत में नाबालिगों को बना रहा ISI जासूस

ईडी ने मारा इन जगहों पर छापा

ईडी ने बताया कि गिरोह ने सरकारी डोमेन की नकल करके फर्जी ईमेल खाते बनाये और लोगों को फर्जी भर्ती पत्र भेजे। उन्होंने लोगों का विश्वास जीतने के लिए कुछ पीड़ितों को 2-3 महीने तक शुरुआती तनख्वाह भी दी, जिन्हें भारतीय रेलवे में आरपीएफ, टीटीई और टेक्नीशियन जैसे पदों पर रखा गया था।

फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की देशभर में बड़ी छापेमारी

Read More: ट्रंप का दावा: वेनेजुएला देगा अमेरिका को करोड़ों बैरल तेल

जांच के तहत, देश भर में 15 जगहों पर तलाशी जारी है। इनमें बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जगह, मोतिहारी में दो, कोलकाता में दो जगह, केरल में चार, तमिलनाडु में एक, गुजरात में एक और उत्तर प्रदेश में चार जगहों पर छापे शामिल हैं।

https://hindi.moneycontrol.com/india/ed-conducts-raids-at-15-locations-in-fake-government-job-scam-article-2334028.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *