क्राइमइतिहास के पन्नेदेश दुनिया

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का गैंगस्टर फहीम खान रिहा

Gangs Of Wasseypur: गैंग्स ऑफ वासेपुर तो आप सभी ने देखी होगी, जिसके नाम पर यह फिल्म बनी वो वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान की 22 साल बाद जेल से रिहाई होने वाली है। जी हां अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 13 साल पहले फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में फैजल खान का किरदार फहीम खान से प्रेरित था। जो कि अब रिहा होने वाला हैं।

Read More: लखनऊ नगर निगम अलर्ट: शीतलहर से पहले व्यवस्था तेज

गैंगस्टर फहीम को मिली रिहाई

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गैंगस्टर फहीम खान रिहा

आपको बताते चले कि गैंगस्टर फहीम खान 22 साल बाद जेल से रिहा होने वाला है जिस पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से मुख्य अपराध हत्या, रंगदारी, आपराधिक साजिश में लिप्त होने का आरोप हैं। मगर 1989 में सागिर हत्याकांड में गैंगस्टर फहीम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई मिली थी।

जानकारी के लिए बतादें कि फहीम खान ने हाईकोर्ट में 29 नवंबर 2024 को याचिका दायर करते हुए अपनी रिहाई की गुहार लगाई थी। फहीम खान की याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी ने राज्य सरकार को छह सप्ताह के अंदर जेल से रिहा करने का आदेश दिया। न्यायालय के इस आदेश के बाद से फहीम के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, क्योंकि फहीम खान 16 वर्षो के बाद जेल से बाहर आएगा।

रिहाई की लगाई थी गुहार

अधिवक्ता शहबाज सलाम ने बताया कि फहीम खान ने 29 नवंबर 2024 को याचिका दायर करते हुए अपनी रिहाई की गुहार लगाई थी, जिसमें फहीम खान की ढलती उम्र और बीमारियों का हवाला देते हुए उन्हें जेल से मुक्त करने का अनुरोध किया गया था। वह गंभीर बीमारियों से घिर चुका है। उसे दिल और गुर्दे की बीमारी है।

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गैंगस्टर फहीम खान रिहा

जिसके बाद कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को रिव्यू बोर्ड बनाकर इसकी समीक्षा का आदेश दिया था। अधिवक्ता ने बताया कि फहीम खान की उम्र 75 साल से अधिक हो चुकी है। 20-22 साल से भी अधिक समय से जेल में बंद हैं। न्यायालय ने इन्ही दलिलों को देखते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है।

Read More: पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानें रूट मैप

फहीम के बेटे खुशी की जाहिर

वहीं रिहाई की खबर पर फहीम के बेटे इकबाल खान ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार भी किया था, इकबाल खान ने बताया कि उन्हें तथा उनके परिवार को न्यायालय पर शुरू से ही भरोसा था कि उन्हें एक दिन न्याय जरूर मिलेगा। इकबाल खान ने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए धनबाद पुलिस का धन्यवाद किया है, साथ ही उन्होंने अपराध का रास्ता चुनने वाले वैसे युवाओं को आगाह किया है कि अपराध का रास्ता चुनने वालों को हमेशा ही बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं इसलिए अपराध की दुनिया को छोड़ मुख्य धारा में लौटे।

हत्या के मामले में हुई उम्रकैद

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गैंगस्टर फहीम खान रिहा

वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर फहीम खान पर कुल 3 दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर फहीम ने पहली बार 1989 में अपराध किया था, जब 10 मई 1989 को वासेपुर में सगीर हसन सिद्दीकी की सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। फहीम खान को इस हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा उन पर हत्या, रंगदारी, आपराधिक साजिश, जबरन वसूली जैसे गंभीर कई अन्य मामलों में भी आरोप हैं। 2009 से ही जेल में सजा काट रहे थे।

Read More: US Visa नई गाइडलाइन, बीमार आवेदकों का वीजा होगा Reject

यह गैंगस्टर परिवार के घातक व लड़ाई-झगड़े का केंद्र रहा है। इस सबूतों और मामले के आधार पर फहीम खान धनबाद के सबसे खतरनाक और बदनाम अपराधियों में से एक माने जाते रहे हैं। वह 2007 से जेल में हैं।

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गैंगस्टर फहीम खान रिहा

फहीम खान पर दर्ज हत्या के प्रमुख मामले

  • सगीर हसन सिद्दीकी की हत्या (वासेपुर हत्याकांड) जिसमें 2011 में फहीम खान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
  • रेलवे ठेकेदार इरफान खान की हत्या
  • धीरेंद्र प्रताप सिंह की हत्या
  • ठेकेदार संजय सिंह पर गोलीबारी
  • साबिर आलम की हत्या की कोशिश

https://zeenews.india.com/hindi/india/bihar-jharkhand/crime/gangs-of-wasseypur-faheem-khan-release-order-by-jharkhand-high-court/2993827/amp

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *