गोवा अग्निकांड: सिलेंडर विस्फोट में 25 मौत, पीएम-राष्ट्रपति ने जताया शोक
गोवा: गोवा के उत्तरी क्षेत्र में स्थित अरपौरा गांव में एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात आग लगने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई वहीं कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर आई है।
Read More: सुरक्षा सेस बिल पास: तंबाकू, सिगरेट-पान मसाला पर बढ़ेगा टैक्स
गैस सिलेंडर से लगी आग

खबरों के मुताबिक गोवा में आग नाइट क्लब की रसाई में गैस सिलेंडर फटने से लगी हैं जिसकी चपेट में आने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई है, वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में अधिकतर क्लब के कर्मचारी है। दुर्घटना के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिये है।
अग्निकांड पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दुख जताया
बताते चले कि गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गहरा दुख और शोक प्रकट करते हुए अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया पर लिखा- “उत्तरी गोवा ज़िले में आग लगने की दुखद घटना से बहुत दुख हुआ। इसमें कई कीमती जानें चली गईं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भगवान उन्हें इस मुश्किल समय में हिम्मत दे। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।”
Deeply pained by the tragic fire incident in North Goa district resulting in the loss of precious lives. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength during this difficult time. I pray for the speedy recovery of those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 7, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताते हुए घायल लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रूपये तथा घायलों को पचास -पचास हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF will be given to the next of kin of each deceased in the mishap in Arpora, Goa. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi https://t.co/BcS0jYnvVx
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2025
प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने स्थिति के बारे में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से बात की है। केंद्र सरकार इस त्रासदी से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दे रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पीएम ने लिखा- “गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल जल्द से जल्द ठीक हों। स्थिति के बारे में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत जी से बात की। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दे रही है।”
अरपोरा, गोवा में हुई आग की भीषण दुर्घटना अत्यंत दुखद है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 7, 2025
ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करे।
छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनाएँ गोवा के…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गोवा के अरपोरा इलाके में हुई भीषण आग दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर आज पोस्ट साझा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएँ प्रकट कीं। मुख्यमंत्री ने लिखा -दुर्घटना अत्यंत दुखद है और जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनाएँ गोवा के भाई-बहनों के साथ हैं।
गोवा का वीडियो आया सामने
आपको बतादें कि गोवा के उत्तरी इलाके आरपोरा में बने ” ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में भीषण आग लगने से पहले के क्षणों का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे आग की लपटों ने कुछ ही सेकंडों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंदर मौजूद कलाकारों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। फुटेज में छत से आग की लपटें निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके तुरंत बाद डांसर और अन्य कर्मचारी मौके से भागते नजर आते हैं। थोड़ी ही देर में धुएं से पूरा स्थान भरने लगता है। वीडियो में कोई भी अग्नि-सुरक्षा प्रणाली सक्रिय होती हुई दिखाई नहीं देती है।
गोवा के क्लब में जब आग लगा, तब का वीडियो बताया जा रहा है.
— Priya singh (@priyarajputlive) December 7, 2025
pic.twitter.com/c0nMSGPUnc
गोवा पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि यह आग सिलेंडर फटने से लगी। गोवा पुलिस नियंत्रण कक्ष को रात 12:04 बजे आपात कालीन कॉल मिली, जिसके बाद बचाव दल तुरंत मौके पर भेजे गए। पुलिस महानिदेशक ने पुष्टि की कि आग पर काबू पा लिया गया है और सभी शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं।
Read More: RBI ने रेपो रेट 0.25% घटाया, GDP अनुमान बढ़ाकर 7.3% किया
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने देर रात नाइटक्लब का दौरा किया। उन्होंने बताया कि मरने वालों में अधिकांश लोग रसोई कर्मचारी थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि तीन से चार पर्यटक भी मारे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा- शुरुआती जांच में अग्नि सुरक्षा नियमों के अनुपालन में गंभीर खामियां सामने आई हैं। उन्होंने क्लब प्रबंधन और नियमों के उल्लंघन के बावजूद संचालन की अनुमति देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
