उत्तर प्रदेश

गोंडा में दिल दहला देने वाला हादसा, बोलेरो पलटने से गई 11 लोगों की जान

Gonda News: यूपी के गोंडा जिला में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं। आपको बतादें कि UP के गोंडा में रविवार को कम से कम 14 लोगों पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन करने जा रहे थे उस दौरान सरयू नहर में बोलेरो पलट कर गिर गई, जिसके चलते कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Read More: ट्रंप को पाक ने किया गुमराह, बलूच ने कहा- ‘तेल बलूचिस्तान में है, पाकिस्तान में नहीं..

पुलिस अधीक्षक ने बताई जानकारी

गोंडा में दिल दहला देने वाला हादसा, बोलेरो पलटने से गई 11 लोगों की जान

वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया, “मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागांव से खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बोलेरो में सवार होकर जा रहे 11 लोगों की उस समय मौत हो गई, मिली जानकारी के मुताबिक सरयू नहर में पलटी बोलेरो के अन्दर छटपटाते रहे लोग में दो बच्चे भी शामिल थे। जिसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में दी साथ ही ग्राम प्रधान को सूचित किया।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस स्टेशन के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों के शवों को बाहर निकाला, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। फिलहाल अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच जारी रखे हुए हैं। वहीं एसपी जायसवाल ने यह भी बताया कि चार व्यक्तियों को मामूली चोटों के साथ नहर से बचा लिया गया है और उन्हें चिकित्सा देखभाल के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूपी सीएम ने दुख किया व्यक्त

बताते चले कि घटना की जानकारी मिलने के बाद यूपी सीएम योगी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा- “जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!”

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें कुंडली में केंद्र त्रिकोण का संबंध

जनहानि पर डिप्टी सीएम ने जताया दुख

वहीं गोंडा हादसे को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- “जनपद गोण्डा में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी के सरयू नहर में गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस दुःखद दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Read More: International Friendship Day: दोस्ती – जीवन का सबसे खूबसूरत रिश्ता

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी में 15 लोग सवार थे, जो गोंडा के प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नहर में जा गिरी। जिसके चलते हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। फिलहाल घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

गोंडा में दिल दहला देने वाला हादसा, बोलेरो पलटने से गई 11 लोगों की जान

हादसे की सूचना मिलते ही इटियाथोक थाना पुलिस, एनडीआरएफ, और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क की खराब स्थिति को हादसे का कारण माना जा रहा है। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *