ज्योतिष-धर्म

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में सीखे शिव जैसा श्रेष्ठ परिवार कैसे बनाएं

गुरु शिक्षा: गुरु प्रसाद में आज का विषय शिव अर्चना से धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष की प्राप्ति मनीषियों ने कहा है-

“असित गिरी सम क़जल्म सिंधु पत्र
सुर तरुवर शाखा लेखनी पत्र मूर्वी
लिखती आदि गृहित्वा सर्वदा सर्व काले तड़पी तव गुड नपी पारम न यापी”

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें कुंडली के चार त्रिकोण धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष कब कैसे मिलते

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में सीखे शिव जैसा श्रेष्ठ परिवार कैसे बनाएं

भावार्थ- सुमेरु पर्वत को मासी बनाया जाये और समुद्र को दावत बनाकर घोल दिया जाये कल्प वृक्ष के जड़ को कलम बनाया जाये पूरी पृथ्वी को कागज बनाया जाये और सरस्वती जी खुद लिखने बैठे तो प्रभु आप के गुड का कोई पार नहीं है। हम आप के सेवक आप के बारे में क्या कह सकते केवल मौन रहकर खुश रहता हूं फिर भी कुछ अंश के महिमा का गान कर रहा हूं।

गोस्वामी जीने लिखा है- भवानी पूजते बंदे श्रद्धा विश्वास रूपीडो

भगवान शिव माता पार्वती का पूजन श्रद्धा और विश्वास का है, यह आप के भाव को देखते है इनको भाव चाहिए भाव से जो देता है उसको यह स्वीकार कर लेते है बदले में हजार गुना वापस कर देते है। कौन किस रूप में चाहता है उसकी मनोकामना पूरी होती हैं।

जानें क्यों है शिव के श्रेष्ठ परिवार की महिमा

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में सीखे शिव जैसा श्रेष्ठ परिवार कैसे बनाएं

भगवान शिव के परिवार को सर्व श्रेष्ठ परिवार संगठित माना जाता है। आइए इनसे सीखे प्रतिकूल परिस्थिति को अनुकूल करना माता जी को छप्पन भोग लगता है सोलह श्रृंगार होता है,जबकि भोले नाथ को भस्म का श्रृंगार भाग धतूरा का भोग लगता है। बड़े पुत्र कार्तिकेय को छ नेत्र मयूर वाहन,छोटे पुत्र गणेश को हाथी का मुख बड़ा पेट मूषक वाहन हैं। वहीं माता जी का वाहन शेर, भोले नाथ का वाहन बैल हैं।

Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा से मनुष्य अपने भाग्य का करें निर्माण

भगवान भोले नाथ के मस्तक पर अग्नि की ज्वाला साथ में गंगा की धारा साथ में शीतल चंद्रमा शोभा देता हैं। गले में सर्प की मिला भूतप्रेत अस्वीकार को स्वीकार किया। इनमें सब एक दूसरे से प्रतिकूल है पर भोले नाथ के संघ रहकर एक दूसरे के साथ अनुकूल व्यवहार करते रहते है यही विशेषता शिव परिवार को श्रेष्ठ परिवार कहा जाता है।

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में सीखे शिव जैसा श्रेष्ठ परिवार कैसे बनाएं

आइए हम संकल्प करें सावन में शिव पूजन के साथ उनका प्रसाद उनका पूजन वंदन के साथ परिवार निर्माण का नेतृत्व सीखे अपने जीवन का कैरियर बनाने में लाइफ चेंज करने में सक्षम बने।

NOTE: प्रत्येक गुरुवार को गुरु प्रसाद मिलता रहेगा जो जिज्ञासु लोग है उनकी इच्छा पूर्ण होती है। यह जानकारी गुरु के आशीर्वाद से मिलता है आप सभी को देने का प्रयास करता हूं। जिज्ञासु लोग कैरियर की जानकारी और लाइफ चेंज के लिए संपर्क करें। नोएडा-लखनऊ-कानपुर आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ, 9415126330, 6386254344.

https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%81-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BE

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *