हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, मची चीख-पुकार
Himachal bus accident: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में रोडवेज बस पलटने की दुखद घटना की सामने आई हैं, खबरों की मानें तो रोडवेज की बस पटलने से 40 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं।
यात्रियों से भरी बस पलटी

बतादें कि हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में रोडवेज बस पलटने से 40 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है, वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंच गईं। वहीं बचाव दल की टीम राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायल यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, दिल्ली CM ने की रेल मंत्री से मांग
जानें हादसे की पूरी जानकारी
रोडवेज के हादसे को लेकर बताया जा रहा हिमाचल प्रदेश में सोलन के नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर सुबह सरकाघाट डिपो की हिमाचल रोडवेज (HRTC) की बस गोलाजमाला के पास बेकाबू होकर पलट गई। बताते चले कि हादसे के वक्त बस में 44 यात्री सवार थे जिनमें से 40 ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज सिविल अस्पताल में जारी है।

फिलहाल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं शुरुआती जानकारी की मानें तो बस तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने के चलते पलट गई। वहीं ताजा जानकारी की मानें तो बस अनियंत्रित होकर पलटने से 20 यात्री घायल हो गए और अन्य को हल्की चोटें आईं।
Read More: साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट पर DoT की बड़ी कार्रवाई, SIM ब्लॉक- whatsapp lock
जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अधिकांश घायलों की हालत अब स्थिर है, हालांकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ या फिर बस में कोई तकनीकी खामी थी। एसडीएम नालागढ़ राज कुमार ने कहा की घायलों को राहत पहुंचाई जा रही है।