देश दुनिया

हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट, जिंदा जले लोग

Bus Accident Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के करनूल में दिल दहला देना वाला भीषण सड़क हादसा हुआ जिसकी चपेट में आने से 12 लोगों की जान चली गई। हादसा तब हुआ जब बस में एक बाइक टकरा गई जिसके बाद भीषण आग लग गई थी।

Read More: जीवन के 8 पहर: हर समय का अपना शुभ महत्व

हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे से लोगों का दिल दहला उठा है जिसकी चपेट में आने से 12 लोगों की जान चली गई। बताते चले कि आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के कल्लूर मंडल के चिन्नातेकुर इलाके में एक बस में भीषण आग लग गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जल गई। वहीं कुछ खबरों के मुताबिक 20 लोगों के भी जिंदा जलने की खबर सामने आ रही हैं।

हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट, जिंदा जले लोग

बर्निंग बस की दर्दनाक कहानी

बताया जा रहा है कि कावेरी ट्रैवल्स की बस और बाइक की टक्कर से बस में आग लग गई। इसमें 20 लोग जिंदा जल गए, फिलहाल बस के चालक और सहायक हिरासत में हैं। यह हादसा हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार तड़के हुआ, रात के वक्त हुए इस हादसे से चीख-पुकार मच गई। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि हैदराबाद जा रही कावेरी ट्रैवल्स की इस बस में 40 पैसेंजर्स ड्राइवर और असिस्टेंट को मिलाकर कुल 42 लोग सवार थे। ऐसे में अब सवाल है कि आखिर बाइक से टक्कर के बाद बस कैसे आग का गोला बन गई। अभी तक 15 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है जिनका इलाज चल रहा हैं।

पुलिस ने बताया हादसे का विवरण

प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दौरान करीब 40 लोग सवार थे। इसमें कहा गया है कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई। वहीं पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-,”कर्नूल जिले के चिन्नेटेकूर गांव के पास हुए भीषण बस एक्सीडेंट के बारे में जानकर स्तब्ध हूं, जिन परिवारों ने अपने करीबियों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों और प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।”

Read More: तमिलनाडु: शक में पति ने पत्नी की हत्या कर ड्रम में छिपाया शव

राष्ट्रपति मुर्मू ने हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे को लेकर दुख जाहिर करते हुए एक्स पोस्ट के जरिए कहा- ”आंध्र प्रदेश के कर्नूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

कुरनूल बस हादसे की कहानी

हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट, जिंदा जले लोग

दरअसल, कुरनूल बस हादसे की असली वजह एक बाइकर निकला, बाइकर भी बस के रास्ते ही जा रहा था। उस समय तेज बारिश हो रही थी। सड़क पर टायर फिसलने की स्थिति बन गई थी। इसके बाद भी कुरनूल का बाइकर शिवशंकर अपनी बाइक तेज चला रहा था जिसके चलते उसका बाइक पर नियंत्रण खो दिया और बाइक फिसल गई और बस के आगे के पहियों के नीचे आ गई। जिसके बाद बाइक, बाइकर के साथ बस के नीचे चली गई। बाइक अब सीधे जाकर बस के डीजल टैंकल से टकरा गई। इस कारण ही बस में भयंकर आग लग गई। बाइकर बस के नीचे ही मर गया, मगर आग की लपटों ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस संख्या DD01N 9490 बताई जा रही हैं।

जैसे ही बस में आग लगी ड्राइवर ने अचानक बस को सड़क पर ब्रेक लगाकर बगल में सो रहे सहायक ड्राइवर को जगाया। दोनों ने इसे छोटी सी आग समझकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे बुझा नहीं पाए। यह जानते हुए कि यह एक बड़ी आग है, वे बस से कूदकर बाहर निकल आए, लेकिन उन्होंने यात्रियों को सचेत नहीं किया। यही उनकी सबसे बड़ी भूल थी। चूंकि यात्री सो रहे थे, इसलिए उन्हें कुछ पता नहीं चला। आग पहले ही बस के दरवाजे और ड्राइवर की सीट तक फैल चुकी थी। चूंकि यह एक वोल्वो बस और एक एसी बस थी, इसलिए सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद थे। इसलिए यात्रियों को समझ नहीं आया कि उन्हें कैसे तोड़ा जाए। बस का आधा हिस्सा पहले ही जल चुका था।

चिखते-चिल्लाते रहे लोग

इसी बीच एक व्यक्ति ने जबरदस्ती आपातकालीन खिड़की का दरवाज़ा तोड़ दिया, वह नीचे कूद गया। जहां से 11 अन्य लोग भी नीचे कूद गए। बाकी लोग बच नहीं पाए। वे बस के पिछले हिस्से में ही बाकी लोग चिखते-चिल्लाते हुए बस के अंदर ही रहे और उनकी मौत हो गई।

जैसे ही दमकल विभाग को मामले की जानकारी मिली, वे तीन दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत ही देर हो चुकी थी बहुत लोग ही आग की चपेट में आ चुके थे। अब तक 20 लोगों की मौत की खबर है, पुलिस शवों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। चालक और सहायक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

https://hindi.news18.com/news/nation/hyderabad-bangalore-bus-accident-what-happened-with-bike-know-kurnool-bus-fire-inside-story-9771629.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *