सिंधिया बोले- तकनीक से बदलेगी डाक सेवा की तस्वीर
Dak Sewa Jan Sewa: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली में डाक विभाग की तिमाही व्यवसाय समीक्षा बैठक 2025–26 की अध्यक्षता की। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- तकनीक ही परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति है साथ ही डाक विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक में राजस्व बढ़ाने और पार्सल तथा मेल सेवाओं को मजबूत करने का निर्देश दिया।

पार्सल तथा मेल सेवाओं पर सिंधिया के निर्देश
बतादें कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को डाक विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक में राजस्व बढ़ाने और पार्सल तथा मेल सेवाओं को मजबूत करने का निर्देश दिया। साथ ही नई दिल्ली में डाक विभाग की तिमाही व्यवसाय समीक्षा बैठक 2025–26 की अध्यक्षता की। चार घंटे चली इस बैठक में देशभर के 23 डाक परिमंडलों के अधिकारी शामिल रहे। यह वर्ष की दूसरी समीक्षा बैठक थी, पहली बैठक 15 जुलाई 2025 को हुई थी, जिसने संगठन में प्रदर्शन-आधारित और नवाचार-प्रधान कार्य संस्कृति की दिशा तय की थी।
Read More: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि तकनीक ही परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने निर्देश दिया कि आईटी 2.0 के सकारात्मक प्रभाव को “सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज” और “पीओएसबी सिस्टम” के अलावा अन्य संचालन इकाइयों में भी फैलाया जाए।

डाक विभाग अधिकारियों के साथ बैठक
सिंधिया ने यहां डाक विभाग के शीर्ष अधिकारियों और सभी 23 डाक सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 80 % राजस्व लक्ष्य हासिल करने पर संतोष व्यक्त किया।
बैठक के दौरान विभाग के छह प्रमुख क्षेत्रों में जुलाई से सितंबर 2025 तक की प्रगति, उपलब्धियों और चुनौतियों की समीक्षा की गई। सिंधिया ने विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा- दूसरी तिमाही में विभाग ने 80% राजस्व लक्ष्य हासिल किया है यानी ₹4,184 करोड़ के लक्ष्य में ₹3,325 करोड़ का राजस्व दर्ज किया गया है।

इसी तरह, अर्धवार्षिक लक्ष्य ₹8,772 करोड़ में से ₹6,633 करोड़ की उपलब्धि दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है। उन्होंने कहा- दूसरी तिमाही में विभाग को 4,200 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य दिया गया था जिसमें वास्तविक राजस्व सृजन 3,324 करोड़ रुपये रहा जो लक्ष्य का करीब 80% है। पूरे वित्त वर्ष का लक्ष्य 18,000 करोड़ रुपये है। इसमें 38% (7,000 करोड़ रुपये के अधिक) ही अब तक हासिल हो पाया है।
इंडिया पोस्ट की मजबूत प्रगति का संकेत
23 डाक परिमंडलों में से दिल्ली (149%) और तेलंगाना (112%) सर्वोच्च प्रदर्शनकर्ता रहे, जबकि 16 परिमंडलों ने अपने लक्ष्य का 70 से 99% तक हासिल किया। केन्द्रीय मंत्री ने ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के परिमंडलों में लक्षित सुधार के निर्देश दिए तथा दिल्ली और तेलंगाना के मॉडलों से सीखने पर जोर दिया।
सिंधिया ने कहा- तकनीक ही परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने बताया कि जनवरी और मार्च 2026 में छह नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे, जो डाक विभाग के नवाचार और दक्षता को नई दिशा देंगे।
डाक विभाग में होने वाले है ऐतिहासिक बदलाव- सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डाक विभाग को अब एक आधुनिक लॉजिस्टिक्स संगठन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें पार्सल और मेल सेवाएं कुल राजस्व का न्यूनतम 75% हिस्सा देंगी। उन्होंने सभी परिमंडलों के मुख्य डाकमहाप्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे मासिक समीक्षा बैठकें करें और पार्सल, मेल, अंतरराष्ट्रीय मेल व वैश्विक कारोबार, आरपीएलआई/पीएलआई, नागरिक सेवाएं और पीओएसबी सहित सभी छह प्रमुख वर्टिकल्स में प्रदर्शन का मूल्यांकन करें।
उन्होंने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा- वे अपने काम को सिर्फ प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि एक व्यवसायिक इकाई के रूप में नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि आप सभी केवल अधिकारी नहीं, बल्कि एक व्यवसाय चला रहे प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (CEOs) हैं।
सिंधिया ने कहा – विभाग को धीरे-धीरे सरकारी क्वलाइंटों की बजाय निजी क्षेत्र से राजस्व बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये। अगले पांच साल में कम से कम 80 प्रतिशत राजस्व निजी क्षेत्र से आये, इसके लिए काम किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि डाक विभाग में आने वाले समय में ऐतिहासिक बदलाव होने वाले हैं और सरकार की योजना इसे एक डिजिटल क्षमता से लैस लॉजिस्टिक्स संगठन में बदलने की है।
Read More: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राफेल में भरी उड़ान, बोलीं- देश की रक्षा पर गर्व
सोशल मीडिया पर सिंधिया ने शोयर की जानकारी
वहीं सोशल मीडिया X के जरिए सिंधिया ने लिखा- “मैंने @IndiaPostOffice के सभी 23 सर्किलों के साथ 2025-26 की चार घंटे की क्वार्टरली रिव्यू बिज़नेस मीटिंग की अध्यक्षता की, जिसमें Q2 (जुलाई-सितंबर 2025) के लक्ष्यों के मुकाबले हमारे छह मुख्य वर्टिकल्स में चुनौतियों, प्रगति और उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
Chaired four hours of Quarterly Review Business Meet 2025–26 with all 23 circles of @IndiaPostOffice, reviewing the challenges, progress and achievements across our six key verticals against the Q2 (July–Sept 2025) targets.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 29, 2025
Discussions reflected the dedication, innovation and… pic.twitter.com/lqpOm7pK0E
चर्चाओं में इंडिया पोस्ट को एक आधुनिक, नागरिक-केंद्रित लॉजिस्टिक्स संगठन में बदलने वाली लगन, इनोवेशन और सामूहिक भावना दिखाई दी। साथ ही, हमारे CMPG की बढ़ती लीडरशिप भूमिका पर भी ज़ोर दिया गया, जो ज़मीनी स्तर पर इस बड़े बदलाव को आगे बढ़ा रहे हैं। मीटिंग में, इंडिया पोस्ट की एक परिवार के रूप में मिलकर काम करने और साझा लक्ष्यों की ओर तालमेल बिठाकर काम करने की भावना को मज़बूत किया और दोहराया गया। #DakSewaJanSewa”
