देश दुनिया

फ्लाइट कैंसिलेशन पर इंडिगो की बड़ी घोषणा, मुआवजा जारी

Indigo: निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो (Indigo) ने 03, 04 और 05 दिसंबर को लंबे समय तक हवाई अड्डों पर फंसे रहे यात्रियों के लिए मुआवजा और ट्रैवल वाउचर की घोषणा की है। ऐसा इस लिए क्योंकि इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा यात्रियों को परेशानी हुईं, क्योंकि इस दौरान सैकड़ों इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।

Read More: भारतीय निर्यात पर मैक्सिको की बड़ी टैरिफ मार, 1400 प्रोडक्ट्स महंगे

Indigo देगा यात्रियों को मुआवजे की राशि

फ्लाइट कैंसिलेशन पर इंडिगो की बड़ी घोषणा, मुआवजा जारी

इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी, जिससे यात्रियों को आर्थिक तौर पर भी भारी नुकसान हुआ। जिसके बाद एयरलाइन के खिलाफ DGCA ने सख्त कदम उठाया है। जिसके बाद इंडिगो (Indigo) ने 3, 4 और 5 दिसंबर को बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने की वजह से यात्रियों को राहत देने की घोषणा की है।

एयरलाइंस ने गुरुवार को जारी बयान में इस घटना पर खेद व्यक्त किया है। उसने कहा है कि सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन यात्रियों को पांच हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक मुआवजा दिया जायेगा। मुआवजे की राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि वे कितनी देर तक हवाई अड्डे पर फंसे रहे। इसके अलावा इन यात्रियों को 10-10 हजार रुपये का ट्रैवल वाउचर भी दिया जायेगा। इसका इस्तेमाल अगले 12 महीने तक टिकट बुक कराने के लिए किया जा सकेगा।

Indigo ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी

Indigo ने सोशल मीडिया X पोस्ट में कहा- इंडिगो (Indigo) संकट के दौरान रद्द रही सभी उड़ानों के यात्रियों के लिए रिफंड जारी कर दिया गया है और ज्यादातर मामलों में रिफंड की राशि पीड़ित यात्रियों के खाते में आ चुकी है। तीसरे पक्ष के प्लेटफॉर्म से बुक कराये गये रिफंड के बारे में भी एयरलाइंस ने दावा किया है कि रिफंड जारी कर दिया गया है। ऐसे यात्रियों को customer.experience@goindigo.in पर ईमेल भेजने की सलाह दी गयी है।

Read More: UNESCO ने दीपावली को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया

इससे पहले, एक अन्य बयान में इंडिगो (Indigo) ने बताया था कि 09 दिसंबर से उसके परिचालन में स्थिरता आ चुकी है। गत 08 दिसंबर को 1,700 से अधिक उड़ानों का परिचालन किया गया। अगले दिन 09 दिसंबर को 1,800 और 10 दिसंबर को 1,900 से अधिक उड़ानों का परिचालन किया गया है। उसने आज 11 दिसंबर को 1,950 उड़ानों के परिचालन की उम्मीद जतायी है। उसने बताया कि पिछले तीन दिन में सिर्फ तीन उड़ानें अंतिम समय में रद्द हुईं जिनके पीछे तकनीकी तथा मौसम से संबंधित कारण थे।

सरकार कराएगी जांच

जानकारी के लिए बताते चले कि इंडिगो 03 दिसंबर से बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कीं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे बुरा हाल 05 दिसंबर को रहा जब उसने मात्र 700 उड़ानों का परिचालन किया और उसकी 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द रहीं। सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है। साथ ही इंडिगो को विंटर शिड्यूल की उसकी उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती का आदेश दिया गया है।

https://www.abplive.com/news/india/indigo-announced-significant-compensation-for-passengers-affected-by-flight-cancellations-10000-voucher-ann-3056771

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *