International Friendship Day: दोस्ती – जीवन का सबसे खूबसूरत रिश्ता
International Friendship Day: हमारे बढ़े-बुजुर्ग कह गए है कि हर रिश्ता खून का हमें भगवान देते है मगर दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते है। वहीं दोस्ती अगर अच्छे लोगों के संग हो तो इंसान की किस्मत, स्वभाव और व्यवहार बदल जाता है, वहीं अगर संगति गलत हो तो जिंदगी बरबाद हो जाती हैं। मगर यह भी सच्च है कि सच्चा यार उस बेशकीमती हीरे की तरह होता हैं जो किस्मत से मिलता हैं।
3 अगस्त को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

आज हम यह बात इसलिए कर रहे क्योंकि आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे जिसे पूरी दुनिया अपने जिगरी यार के साथ मनाती हैं। बतादें कि हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है वहीं इस साल 2025 को 3 अगस्त रविवार को पूरी दुनिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करेगा।
दोस्ती – जीवन की सबसे खूबसूरत भावना हैं, जिसे हम स्वयं चुनते हैं। यह संबंध न जात-पात देखता है, न उम्र, न धर्म। दोस्ती का रिश्ता विश्वास, अपनापन, और सहयोग की नींव पर टिका होता है। इसे सम्मानित करने के लिए हर वर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस’ (International Friendship Day) मनाया जाता है।
जानें इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का इतिहास
आपको बताते चले कि इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1930 के दशक में अमेरिका से हुई थी। इसका श्रेय ‘Joyce Hall’ को जाता है, जिन्होंने ग्रीटिंग कार्ड कंपनी ‘Hallmark Cards’ के जरिए यह विचार दिया। वहीं 27 जुलाई 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने औपचारिक रूप से 30 जुलाई को ‘अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस’ के रूप में मान्यता दी। जिसका उद्देश्य है – मित्रता के माध्यम से शांति, एकता और मानवता को बढ़ावा देना। वहीं भारत में फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1990 के दशक में हुई, जब सोशल मीडिया और वेस्टर्न कल्चर का प्रभाव बढ़ने लगा।

अलग-अलग देशों में तारीखें
भारत- अगस्त का पहला रविवार
अमेरिका- अगस्त का पहला रविवार
अर्जेंटीना- 20 जुलाई
ब्राजील- 20 जुलाई
पराग्वे- 30 जुलाई
बांग्लादेश- 14 फरवरी
ऐसे मनाते है इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
- इस दिन दोस्त एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं।
- दोस्तों को गिफ्ट्स, चॉकलेट्स, और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।
- फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए लोग दोस्तों को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में सेलिब्रेशन किया जाता है।
सच्ची दोस्ती करने के फायदे

- सच्चे दोस्त तनाव को कम करते हैं।
- भावनात्मक सहारा देते हैं।
- दोस्त जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करते हैं।
- कठिन समय में मार्गदर्शन करते हैं।
- दोस्ती समाज में मेलजोल, सहयोग और भाईचारा बढ़ाती है।
- दोस्ती से आत्मविश्वास में वृद्धि होती हैं।
- एक सच्चा दोस्त व्यक्ति को उसके अच्छे गुणों का एहसास कराता है।
- दोस्ती एक किताब की तरह होती है, पढ़ने में कुछ मिनट लगते हैं, लेकिन उसे बनानें में सालों।
- सच्चा दोस्त वही जो मुसीबत में साथ दे, हंसी में तो हर कोई साथ होता है।
- रिश्ते खून से नहीं, दिल से बनते हैं, दोस्ती उसका सबसे खूबसूरत उदाहरण है।
- जो आपकी खुशी में खुश हो जाए, वही सच्चा दोस्त है।
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर शायरी
“दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का।
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।”
“दोस्त वो नहीं जो तस्वीरों में साथ हो,
दोस्त वो है जो दिल से कभी जुदा ना हो।”
“ए दोस्त तू भूल मत जाना हमें,
तेरे जैसी मुसीबत बार-बार नहीं आती!”

“जब तक सांस है, दोस्ती निभाएंगे,
मुश्किलें आएं तो साथ खड़े नज़र आएंगे।”
“वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार न बदले।”
पुराने दोस्तों की यादें करें ताजा
- दोस्तों की पुरानी यादें ताजा करें।
- माफी मांगें अगर कोई गलतफहमी हो।
- दोस्त के लिए सरप्राइज प्लान करें।
- सोशल मीडिया के ज़रिए फ्रेंडशिप डे पोस्ट, रील्स या शायरी शेयर करें।