ईरान से सुरक्षित वापस लाए गए 517 भारतीय, नेपाली-श्रीलंका नागरिकों को निकालेगा भारत
ऑपरेशन सिंधु : विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंधु’ के अंतर्गत ईरान से अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश लाया जा चुका है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सूचित किया कि ऑपरेशन सिन्धु के तहत एक विमान भारतीय नागरिकों को लेकर तुर्कमेनिस्तान के अशगाबाद से आज तड़के तीन बजे दिल्ली पहुंचा।

517 नागरिकों की ईरान से वापसी
इससे पहले एक विशेष विमान वहां से निकाले गए छात्रों और तीर्थयात्रियों समेत कुल 290 भारतीय नागरिकों को लेकर कल रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंचा था। जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 517 नागरिकों को ईरान से सुरक्षित निकाल कर स्वदेश वापस लाया जा चुका है।
#OperationSindhu
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 21, 2025
Another evacuation flight from Mashhad landed in New Delhi at 1630 hrs on 21 June with 310 Indian nationals from Iran.
With this, a total of 827 Indians have been evacuated. pic.twitter.com/C1w8aVNWOs
कल रात 290 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे विमान के यात्रियों के स्वागत के लिए सचिव (दूतावास एवं वीजा सेवाएं तथा भारतीय मूल के नागरिकों के मामले) अरुण चटर्जी उपस्थित थे। गौरतलब है कि भारत इजरायल और ईरान के बीच छिड़े युद्ध के बाद ईरान से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए आपरेशन सिन्धु शुरू किया है।
Read More: भारतीय नौसेना ने जारी किया अग्निवीर एडमिट कार्ड, आधिकारिक वेबसाइट पर देखे
नेपाल और श्रीलंका नागरिक पंजीकरण शुरू
भारत ने नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर, आपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे भारतीयों के अलावा नेपाली एवं श्रीलंकाई नागरिकों को भी निकालने का फैसला किया है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय नागरिकों के साथ-साथ नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों के पंजीकरण शुरू कर दिये हैं।
नेपाल की विदेश मंत्री का पोस्ट
Thank you @DrSJaishankar for India's swift assistance in helping to evacuate Nepali nationals from Iran.
— Dr. Arzu Rana Deuba (@Arzuranadeuba) June 21, 2025
India's support in Nepal's evacuation efforts is a reflection of strength of Nepal- India ties.@IndiaInNepal @India_in_Iran
नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से भारत एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- “ईरान से नेपाली नागरिकों को निकालने में मदद करने में भारत की त्वरित सहायता के लिए धन्यवाद डॉ. जयशंकर। नेपाल के निकासी प्रयासों में भारत का सहयोग नेपाल-भारत संबंधों की ताकत को प्रतिबिंबित करता है।”

इस बीच विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईरान के उत्तरी सीमावर्ती शहर मशहद से एक अन्य निकासी उड़ान शनिवार को साढ़े चार बजे ईरान से 310 भारतीय नागरिकों के साथ नई दिल्ली में उतरी। इसके साथ ही कुल 827 भारतीयों को निकाला गया है। एक और उड़ान रात साढ़े 11 बजे आने की संभावना है।