जन-धन योजना अकाउंट हो सकता है बंद, 30 सितंबर से पहले करा ले Re-KYC
Jan Dhan account KYC: प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) बारे में तो आप सभी ही जानते हैं जिसका लाभ पूरे भारत ने साल 2014 से उठाना शुरू किया था जिसे अब पूरे 10 साल हो गए हैं। वहीं अब प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) को लेकर RBI के नियमों के मुताबिक बैंक अकाउंट खोलने के बाद हर साल में KYC करना जरूरी है ऐसे में जिन लोगों ने KYC नहीं कराया है तो खाता आपका बंद हो सकता हैं।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाते का करा ले KYC
आपको बतादें कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) को 10 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाते वाले सभी खाताधारक फटाफट 30 सितंबर डेडलाइन तक KYC जरूर करा ले, वरना केवाईसी न कराने पर बैंक आपका अकाउंट बंद कर सकता है। जिसके बाद लोगों के खाते में पैसे आना बंद हो सकते है साथ ही खाते में मिलने वाले सरकारी सब्सिडी में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

Read More: जन धन योजना ने दी अपनी किस्मत खुद लिखने की शक्ति – पीएम मोदी
जैसा कि आप सभी जानते है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना को साल 2014 में खुलवाने का मकसद था कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का बैंक अकाउंट खुलवाकर उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना। उन्हीं योजना का लाभ आगे भी उठाना है कि जल्द KYC कर लें।
बैंकिंग नियम
बतादें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) को शुरू हुए 11 साल पूरे हो चुके हैं। इन 11 सालों में करीब 56 करोड़ से ज्यादा लोगों के PMJDY बैंक खाते खुल चुके हैं। ऐसे में बैंकिंग नियम के मुताबिक 10 साल पुराने सभी खातों के लिए री-केवाईसी जरूरी है जिसकी कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है वहीं री-केवाईसी सरकार देशभर में पंचायत लेवल पर भी 1 जुलाई 2025 से खास केवाईसी अभियान यानी फाइनेंशियल इनक्लूजन सचुरेशन कैंपेन (Nationwide Financial Inclusion Saturation Campaign) चला रही है।

पिछले महीने की शुरूआत में चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा- आम लोगों को ध्यान में रखकर ही लोगों को नए बैंक खाता खोलने, री-केवाईसी कराने और वित्तीय समावेश के दायरे में सभी को लाने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर आरबीआई नागिरकों के हित में कई कदम उठा रहा है।
Read More: पीएम जन-धन योजना के करीब 10 करोड़ खाते हुए निष्क्रिय, जानें कैसे करें एक्टिव…
RBI चीफ- री-केवाईसी के लिए लगाएं जा रहे कैंप्स
RBI चीफ ने कहा – जन-धन योजना के 10 साल पूरे होने पर बड़ी संख्या में बैंक खातों की री-केवाईसी (Know Your Customer) की जरूरत पड़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए बैंक 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को सेवाएं उनके घर के नजदीक ही मिल सकें। इन कैंप्स में नए बैंक खाते खोलने और री-केवाईसी के अलावा, वित्तीय समावेश के दायरे में सभी को लाने के लिए छोटी राशि की बीमा और पेंशन योजनाओं के साथ ग्राहकों की शिकायतों के निपटान पर ध्यान दिया जा रहा है।

इसके अलावा, RBI मृतक बैंक ग्राहकों बैंक खातों और लॉकर में रखी वस्तुओं से संबंधित दावों के निपटान की प्रक्रिया को मानकीकृत करने के लिए कदम उठा रहे हैं। जिससे निपटान अधिक सुविधाजनक और सुगम होने की उम्मीद है। वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर 2025 तक 2.32 करोड़ इन एक्टिव बैंक खातों की री-केवाईसी पूरी हो चुकी है। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में जन धान खातों की री-केवाईसी होनी बाकी है।

जनधन योजना के फायदे
जीरो बैलेंस पर खाता खोलने की सुविधा
मुफ्त RuPay कार्ड कार्ड के साथ 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर
10,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट सुविधा
सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का पैसा सीधे खाते में मिलना।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते में मिनिमम बैलेंस की कोई जरूरत नहीं है।
खाताधारक ओवरड्राफ्ट का भी फायदा उठा सकता है, यानी कि खाते में पैसे न होने की स्थिति में भी अकाउंट होल्डर तब भी अकाउंट से पैसा निकाल सकता है। इसकी एक लिमिट तय कर दी जाती है और बैंक ओवरड्राफ्ट के रूप में निकाले गए पैसों पर ब्याज लेता है।