ज्योतिष-धर्म

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें मंदिर में रोज जाना क्यों है जरूरी

ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय मंदिर में रोज जाना क्यों जरूरी है।

Read More: बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं से बढ़ रही यौन हिंसा, 3 महीनों में 342 केस आये सामने

मंदिर में रोज क्यों जाना चाहिए

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें मंदिर में रोज जाना क्यों है जरूरी

ज्योतिष में परासर ऋषि ने बताया कि हर मनुष्य के अंदर दो शक्तियों काम करती है। एक निगेटिव एक पॉजिटिव शक्ति…उसमें जिसका प्रभाव बढ़ जाता वह रजोगुण, तमोगुण या सतोगुण के रूप में काम करती है।

फिर जैसे गुण का प्रभाव रहेगा उसी तरह के मनुष्य के विचार बनेगा, जैसा विचार बनेगा वैसा कर्म होगा, जैसा कर्म होगा वैसा फल मिलेगा। तो हमारा विचार पॉजिटिव कैसे रहे उसके लिए हमको पॉजिटिव जगह पर जाना चाहिए जहां से हमको पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है। मंदिर में हमेशा पॉजिटिव ऊर्जा बहती रहती हैं। जिसको जितना चाहे वह ले सकता है उसकी पात्रता कैसी है लेने की।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें मंदिर में रोज जाना क्यों है जरूरी

जानें पॉजिटिव ऊर्जा मिलती कैसे है

नंबर 1- जब हम मंदिर जाते तो जुता उतार देते हैं, क्योंकि जूता हर जगह से होकर आता उसमें भी नेगेटिव ऊर्जा मिलती है।

नंबर 2- मंदिर में घंटा बजाते हैं। घंटा विभिन्न धातुओं का होता हैं जैसे कि पीतल का, तांबे का, अष्टधातु का, सबमें अलग-अलग ऊर्जा रहती है जो निरंतर बहती है। इसलिए उसको बजने मात्र से निगेटिव ऊर्जा भाग जाती हैं।

नंबर 3- मंदिर में सर्व प्रथम गणेश जी से मिलते हैं, जहां ब्रह्मांड की परिक्रमा के बराबर ऊर्जा मिलती है।

नंबर 4- फिर शिव परिवार की आधी परिक्रमा करते है, जो सभी रोगों को दूर करते है और शरीर को ऊर्जा मिलती है।

नंबर 5- फिर नारायण विष्णु श्री हरि के पास जाते जहां आचार्य जी चरणामृत देते हैं तुलसी दल डालकर चरणामृत पीने से अकाल मृत्यु भय हरण होता।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें मंदिर में रोज जाना क्यों है जरूरी

इसी प्रकार सत्संगत में बैठते हैं। एक घड़ी, आधी घड़ी, आधे में पानी आधी तुलसी संगत साधु की कोटि कटे अपराध। अपनी इच्छा के अनुसार समय देते पर पाते क्या आप खुद जानो। मंदिर जाने का लाभ क्या होता है, हमारा सनातन धर्म ज्योतिष शास्त्र हमें सिखाता है हमको जीवन कैसे जीना चाहिए जिसे हम आर्ट आफ लिविंग कहते हैं।

Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जन्म कुंडली में जाने धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष की प्राप्ति

NOTE:- यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें मंदिर में रोज जाना क्यों है जरूरी

यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

https://en.wikipedia.org/wiki/Hindu_astrology

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *