ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली में देखे ग्रहों का पावर क्या है और उसका लाभ
ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय ग्रहों का पावर क्या है उसके पावर से लाभ क्या है।

Read More: कांग्रेस का AI विवाद: पीएम मोदी की मां पर वीडियो से भड़की BJP, नेताओं ने दी कड़ी धमकी
जैसा कि प्रत्येक रविवार को हम सब ज्योतिष ज्ञान में सीखते है आज का विषय है ग्रहों का पावर क्या है उसके पावर से लाभ क्या है।
1- सूर्य जगतस्त्थ आत्मा

वेद में कहा गया है सूर्य सारे संसार की आत्मा है महर्षि परासर ऋषि ने कहा- सूर्य की परिक्रमा पृथ्वी सभी ग्रह नक्षत्र तारे करते रहते है। सूर्य राजा होता है नेतृत्व की क्षमता से परिपूर्ण होता हैं, यह शासन प्रशासन से जुड़ कर काम करता है, जिसकी कुंडली में सूर्य बलवान होता है वह सूर्य जैसा पावर प्राप्त करता है।
2- चंद्रमा मनसुजाता

वेद ने कहा गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते है- “मन एव मनुष्याणां कारणं बन्धमोक्षयोः।”
मन ही मनुष्य के बंधन मोक्ष का कारण है, महर्षि परासर ने कहा- चंद्रमा का तत्व जल है जल जैसे अपना रूप बदल लेता तरल पदार्थ, ठोस पदार्थ, वाष्प पदार्थ उसी तरह मनुष्य अपना विचार बदलता रहता है।
3- मंगल “मंगलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रदः”

वेद ने कहा महर्षि परासर ऋषि ने कहा- भगवान वराह के अंश से मंगल का जन्म हुआ मंगल सेना पति है उत्साह से सम्पन्न होना उसका स्वभाव हैं।
4- बुध

महर्षि परासर ऋषि ने कहा- बुध कुमार है बुद्धिजीवी है एकाउंट शिक्षा से परिपूर्ण मिलन सार होता है। यह जहां अपना फायदा देखता है वहीं झुक जाता हां में हां मिलाता रहता है।