ज्योतिष-धर्म

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली में नीच राशि का ग्रह भी देता है राज योग

ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय नीच राशि का ग्रह भी राज योग देता है।

Read More: दिल्ली में हर माह खुलेंगे 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मिलेगी आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था

नीच राशि का ग्रह भी राज योग देता

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली में नीच राशि का ग्रह भी देता है राज योग

पाराशर ऋषि ने फल दीपिका नामक ग्रंथ में बताया हैं कि उच्च राशि में जब ग्रह स्थित होता है तो बहुत खुशी होती हैं, नीच राशि में जब ग्रह स्थित होता है तो उसको गलत माना जाता है कहा जाता की कष्ट देता है। पर ऐसा नहीं है जब ग्रह उच्च का होता तो अहंकारी हो जाता उसके आगे बढ़ने का अवसर खत्म हो जाता वही वह रुक जाता है।

जबकि नीच राशि का ग्रह अपने पुरुषार्थ से आगे जाता अगर नीच राशि के ग्रह के ऊपर कोई ग्रह अच्छी दृष्ट से देखता उसकी संगति अच्छी होती हैं तो वह ग्रह विपरीत राज योग बन जाता अर्थात राजा बना देता हैं।

जैसे उदाहरण स्वरूप-

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली में नीच राशि का ग्रह भी देता है राज योग

अमिताभ बच्चन की कुंडली में नीच का शुक्र अष्टम भाव में है लेकिन उसमें राज योग भंग हो रहा है शुक्र और शनि ने उनको सुपरस्टार बना दिया।

वहीं माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी का चंद्रमा नीच का है परंतु नीच भंग राज योग बना दिया आज सुपरपावर में है।

रतन टाटा की कुण्डली में गुरु नीच का है जहां नीच भंग राज योग से दुनिया का सबसे बड़ा दानी व्यापारी देश के लिए बहुत कुछ किया आज देश उनको नमन करता है।

हमारा लाखों कुंडलियां का फलादेश 40 वर्ष का अनुभव बताता है जो मनुष्य का भविष्य उसका वर्तमान उसके पूर्व किए कर्मों का फल से होता है परंतु उसके पूर्वजों का किया गया कर्म उसके साथ-साथ काम करता है उनका पुण्य प्रताप से जीवन सुंदर बनता है। जिनके पूर्वज आज से 100 वर्ष पूर्व अवेयर रहे जागरूक हो कर अच्छे कर्म किए उनके बच्चे आज मजा ले रहे है जिनके पूर्वज केवल पेट पालते रहे उनको परेशानी का सामना आज भी करना पड़ रहा है।

Read More: RSS शताब्दी समारोह: शिक्षा और समाज पर मोहन भागवत ने दिया दिशा-विचार

ज्योतिष शास्त्र बहुत ही सार गर्भित विषय है गुरु कृपा से मिलती हैं जो जिज्ञासु लोग कैरियर की जानकारी और लाइफ चेंज करना चाहते हैं वह संपर्क करें।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली में नीच राशि का ग्रह भी देता है राज योग

NOTE:- यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

https://en.wikipedia.org/wiki/Hindu_astrology

यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *