ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें कुंडली में शुक्र का 12 भावों में काम
ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय दूसरे घर के मालिक से आप का काम।
Read More: सपनों की दिल्ली: छत भी मिलेगी, अटल कैंटीन भी – सीएम का बड़ा ऐलान

जैसा कि हर सप्ताह रविवार को ज्योतिष ज्ञान सीखते है, वैसे ही आज ज्योतिष ज्ञान सीखते है दूसरे घर के मालिक से अपना काम…पाराशर ऋषि ने फल दीपिका में लिखा है कि काल पुरुष का दूसरा घर कुटुंब का धन का विलासिता का होता है उसका मालिक शुक्र है।
शुक्र ग्रह का 12 भावों में असर
अगर शुक्र ग्रह लग्न में बैठ जाए तो मनुष्य अपने ऊपर काम करता है। खुद शेल्फ डिसीजन लेना अपने चाहत के अनुसार सक्सेज पाता है
शुक्र अगर द्वितीय भाव में तो खुद अपने घर में तो विलासी जीवन जीता है, सौंदर्य प्रसाधन में धन खर्च करता, मौज मस्ती का जीवन जीता, धन को खर्चा करता है।
शुक्र अगर तीसरे भाव में बैठ जाए तो वह परिवार के विकाश में काम करता है, हमेशा भाई बहनों के प्रति जागरूक रहता है।
शुक्र अगर चौथे भाव में होता है तो माता पिता पत्नी का ध्यान रखना भूमि संबंधी सुख सम्पन्नता प्राप्त करता है।
शुक्र अगर पंचम भाव में होता तो वह उच्च गुणवत्ता वाला चिंतक बन जाता है। उस पर अच्छे ग्रह की दृष्ट हो तो पूरा होता नहीं तो केवल सपना देखता रहता है।
शुक्र अगर छठे स्थान में हैं तो नौकरी में सफलता मिलती हैं सुपर विजन काम करता है।
शुक्र अगर सातवें स्थान में है तो वह पत्नी द्वारा व्यापार में सफलता पाता है।
शुक्र अगर आठवें स्थान में हैं तो वह रिसर्च करता है।
शुक्र अगर नवम भाव में होता है तो वह गुरु का घर होता है भाग्य भाव धर्म कर्म में लिप्त रहता है।
शुक्र अगर दशम भाव में होता है तो वह घर शनि का राज योग बनेगा, उच्च पद पर राज करता है।
शुक्र अगर एकादश भाव में होता है तो वह बड़े भाई द्वारा सहयोग मिलेगा, नौकरी व्यापार में वृद्धि होगी।
शुक्र अगर द्वादश भाव में होता है तो यह खर्चीली स्वभाव का होता हैं, विदेश में रहकर धन सम्मान यश कीर्ति वैभव प्राप्त करता है।

NOTE:- यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…
Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जानें पूर्वजों की खोज के बारे में..