ज्योतिष-धर्म

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें गुरु महिमा क्यों है महान

ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय गुरु महिमा कबीर दास ने कहा- “गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देव महेश्वर गुरु साक्षात परम ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः” अर्थात गुरु की महिमा ब्रह्मा विष्णु शिव से महान है स्वयं परमात्मा गुरु से ज्ञान लेते है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें गुरु महिमा क्यों है महान

Read More: जीवन के 8 पहर: हर समय का अपना शुभ महत्व

गुरु महिमा की कहानी

ब्रह्मा जी ने जब अपने पुत्र वशिष्ठ जी से कहा- तुम पृथ्वी पर राजा दशरथ के कुल गुरु पुरोहित के रूप में जाओ तो उन्होंने मना कर दिया पुरोहित बनने के लिए लेकिन जब उनको मालूम हुआ परब्रह्म परमात्मा राम रूप में उनके यहां अवतरित होगे उनका गुरु बनना है तब जाकर स्वीकार किया गुरु बनने के लिए योग वशिष्ठ में लिखा गया है।

गुरु एक झरोखा है जिसमें परमात्मा दिखता है राम कृष्ण ने कहा- मानव जीवन को उत्कृष्ट बनाने में गुरु की आवश्यकता होती हैं। जो व्यक्ति मन से वचन से कर्म से गुरु के बताए रास्ते पर चलता है। उसका मानव जीवन सफल होता हैं, बस गुरु के प्रति समर्पित होकर रहे।

Read More: गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा से पाएं मनचाही संतान

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें गुरु महिमा क्यों है महान

एक बार समर्थ राम के साथ एक शिष्य काशी में गया वह अपने गुरु का गुण गान करता और भिक्षा मांगने जाता एक दिन वह एक अघोरी के वहां गया और बोला जय हो समर्थ राम अघोरी को यह अच्छा नहीं लगा और वह अपने को महान ज्ञानी मानता था। उसने कहा- कौन समर्थ हमारे काशी में सबसे बड़ा मैं शिव स्वरूप अघोरी हूं, उसने समर्थ राम की परीक्षा लेना चाहा बोला जाओ अपने समर्थ से कहना में तुम पर तंत्र विद्या करता हूं। वह तुमको बचाए कल का सूरज नहीं देख पाओगे।

शिष्य अपने गुरु के पास आया गुरु को बताया पर उसका गुरु पर विश्वास था समर्थ राम ने कहा- कोई बात नहीं तुम खाना खाओ सोना नहीं हमारा पैर दबाते रहो राम राम कहते रहो उसने वैसा करना शुरू कर दिया। उधर तांत्रिक ने अपना प्रयोग पूरी रात करता रहा पर उसका प्रभाव शिष्य पर नहीं पड़ा सूर्योदय हुआ और वह समर्थ राम के चरणों में आ गिरा गुरु की महिमा का गुण गान नहीं गया जा सकता बस गुरु के प्रति समर्पण भाव होना चाहिए। गुरु कृपा से जो ज्ञान मिल रहा है वह आप सब तक पहुंच रहा है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें गुरु महिमा क्यों है महान

NOTE:- यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

the voice of hind

https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B7

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *