ज्योतिष-धर्म

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ग्रहों से मनुष्य का संबंध और लाभ

ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय ग्रहों से मनुष्य का संबंध और उसका लाभ कैसे ले।

Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जाने समझ कर जीवन कैसे जिए

ज्योतिष को जानें

जैसा कि पिछले हफ्ते सिखा ज्योतिष का अर्थ ज्योति अर्थात प्रकाश ऊर्जा, ईश का अर्थात ईश्वर, परमात्मा की ऊर्जा को जानना और मनुष्य का शरीर जो पिंड है उसमें ब्रह्मांड का समावेश होने का रहस्य जानना ही ज्योतिष जानना है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ग्रहों से मनुष्य का संबंध और लाभ

“यत् पिंडे तत् ब्रह्मांडे” आकाश की ऊर्जा से मनुष्य का संबंध उसका लाभ कैसे जैसे मोबाइल का संबंध अगर टावर से कट जाए तो नेटवर्क नहीं आता सिस्टम काम नहीं करता। ठीक उसी प्रकार सूर्य का संबंध पृथ्वी आदि नौ ग्रह से है जो निरंतर सूर्य की परिक्रमा करते है और सूर्य की ऊर्जा इन नौ ग्रहों के माध्यम से मनुष्य सहित सभी जीव जंतु पशु पक्षी सभी प्राणी अर्थात पूरा ब्रह्मांड सूर्य की पावर से चलता है वहीं सौर मंडल का ज्ञान जानना ज्योतिष हैं।

मनुष्य का शरीर और नौ ग्रह का संबंध

परमात्मा की शक्ति का नाम ऊर्जा है, जो दिखती नहीं है लेकिन काम पूरा करती है। जैसे बिजली दिखती नहीं पर काम करती है, मनुष्य का लीवर-किडनी-गुर्दा-मन दिखता नहीं पर काम करता है। इसको पावर कहा से आता जो दिखता नहीं पर काम करता है मनुष्य का प्राण दिखता नहीं पर काम करता है वहीं गायत्री की शक्ति जो दिखती नहीं पर काम करती है। वह कैसे काम करती है उस को जानने का नाम ज्योतिष है।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें गुरु महिमा क्यों है महान

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ग्रहों से मनुष्य का संबंध और लाभ

जो देखा नहीं जा सकता इन इंद्रियों से उसका संबंध जानना मनुष्य जीवन की साधना है, मोबाइल को चार्ज करना, सिस्टम को अपडेट करना और उससे काम लेना भी एक ज्ञान है। उसी प्रकार सूर्य की ऊर्जा नौ ग्रहों को अनुकूल करना, साथ में पूरा ब्रह्मांड से संपर्क करना, उसका लाभ उठाना ही जीवन में सुख शांति के साथ जीना गुरु का आशीर्वाद से होता है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ग्रहों से मनुष्य का संबंध और लाभ
  • मनुष्य के शरीर में सूर्य की शक्ति से आत्मा का संबंध
  • चंद्रमा की शक्ति से मन का संबंध
  • मंगल के शक्ति से रक्त का संबंध
  • बुध की शक्ति से बौद्धिक विचार का संबंध
  • गुरु की शक्ति से ज्ञान वैराग्य का संबंध
  • शुक्र की शक्ति से वैभव संपदा का संबंध
  • शनि के शक्ति से कर्म फल का संबंध
  • राहु केतु से तकनीकी शिक्षा टेक्निकल ज्ञान का होना जाना जाता है।
  • उसकी जानकारी करना उसका लाभ लेना विचार क्रांति से यह जानना ज्योतिष ज्ञान में है लेकिन गुरु की कृपा से मिलती है।

NOTE:- शेष अगले हफ्ते मिलेगा। ज्योतिष विषय सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है गुरु के कृपा से मिलता है। यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

the voice of hind

https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B7

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *