ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें राहु केतु से जुड़ी भ्रांतियां और जीवन पर असर
ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय राहु केतु से जुड़ी भ्रांतियां जो भय का कारण बना हुआ है।
Read More: RRS और बीजेपी विष है चाटो मत, पीएम मोदी झूठों के सरदार है- मल्लिकार्जुन खरगे

राहु और केतु का जीवन पर असर
परासर ऋषि ने फल दीपिका में लिखा है कि राहु और केतु कोई ग्रह नहीं हैं यह मात्र छाया है समुद्र मंथन में छल से अमृत पान कर लिया अमृता पा लिया सूर्य और चंद्रमा द्वारा जानकारी मिलने पर स्वयं नारायण ने चक्र से सर को धड़ से अलग कर दिया सिर तो दूर जा कर गिरा लेकिन धड़ नारायण के चरणों में आ गिरा नारायण के चरण शरण में गिरने से मोक्ष को पा लिया। जिसके चलते केतु पूर्व जन्म से जुड़ी जानकारी रखता वैराग्य की बात करता, जिसके साथ रहता दिल से उसकी सफलता में सहयोग करता।

लेकिन राहु दूर जाकर गिरा जो दिमाग़ से काम करता जिसके साथ रहता उसके पावर को हरण कर लेता अगर वह उसके मन के साथ उसके विचार से काम करता तो उसको माला माल कर देता जहां वह अलग से काम करता तो उसको हानि पहुंचाता देवताओं से विरोध करता असुरी शक्तियों का साथ देता इसके सहयोगी शनि शुक्र राहु का साथ बड़े-बड़े नेता, अभिनेता, कॉर्पोरेट जगत का व्यापारी टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े लोग देखे गए हैं।
Read More: अश्लील कंटेंट परोसने वाले 25 OTT APPS को केंद्र सरकार ने किया बैन, देखें लिस्ट
ग्रह, तत्व, और चिंतन की शक्ति

ग्रह मंडल में केवल सात ग्रह हैं सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, और शनि। यह तीन तत्व सत, रज, तम से काम करते हैं। वात, कफ, पीत द्वारा मनुष्य को कष्ट देते है। जैसा कि आप सभी जानते है कि मानव शरीर की रचना पांच तत्वों से हुई जिसमें जल, अग्नि, पृथ्वी, आकाश, वायु। यह सब के सब एक दूसरे से जुड़ कर सूर्य की शक्ति जिसको हम ऊर्जा कहते हैं उससे जुड़ कर काम करती मनुष्य मन आत्म चिंतन विचारों से जुड़कर चाहे तो शक्ति अर्जित करें मोक्ष की ओर जाए या इंद्रियों में फंस कर अधोगति को प्राप्त करें। उसके ऊपर हैं, यह गुरु कृपा पर खुद कर्म पर निर्भर होता है। जो अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाने में कैरियर की जानकारी और लाइफ चेंज करना चाहते हैं वह संपर्क करें।

NOTE:- यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…
Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में सीखे शिव जैसा श्रेष्ठ परिवार कैसे बनाएं