ज्योतिष-धर्म

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नक्षत्र परिचय और राशियों का तत्व विज्ञान

ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि प्रत्येक गुरुवार और रविवार को ज्योतिष के क्लास में सीखते हैं। ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय है नक्षत्र का परिचय और राशियों का तत्व ज्ञान…

Read More: नया लेबर कोड लागू: अस्थायी कर्मियों को बड़ा लाभ

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नक्षत्र परिचय और राशियों का तत्व विज्ञान

नक्षत्र का परिचय

हमारे पूर्वज ऋषियों ने ध्यान में देखा जो कुछ ब्रह्माण्ड में है वह सब कुछ हमारे शरीर में है। बस उसका अनुभव किया जाये और साधना में महसूस करें सब दिखेगा।

जब आकाश में सूर्य और चंद्रमा प्रभावित होते है तो साधक को मालूम होता हैं, क्यों कि सूर्य आत्मा का कारक होता हैं, चंद्रमा मन का कारक होता है। चंद्रमा जब सूर्य से मिलता है तो उसे अमावस्या तिथि कहते हैं।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नक्षत्र परिचय और राशियों का तत्व विज्ञान

एक माह में 15 दिन कृष्ण पक्ष बीतने के बाद अमावस्या आती हैं जब सूर्य चंद्रमा का मिलन होता है, यह मिलन साधारण मिलन नहीं होता आत्मा और मन का मिलन होता है। साधना मार्ग पर चलने वाले फील करते हैं जीव और ब्रह्म का मिलन होता है। जो मनुष्य का जीवन धन्य कर देता है मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं।

Read More: दुबई एयर शो में तेजस क्रैश, पायलट की दुखद मौत

राशियों का तत्व ज्ञान

  • आकाश मंडल के मार्ग में 12 राशियां होती हैं, 9 ग्रह होते, 12*9= 108
  • 27 नक्षत्र के 4 चरण होते हैं।
  • 27 गुणा 4 बराबर 108
  • हमारे शास्त्रों में 108 का बहुत ही महत्व होता है।
ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नक्षत्र परिचय और राशियों का तत्व विज्ञान

यह साधक जनता है, ग्रहों की चाल, सूर्य 13 डिग्री से 20 कला की चाल से 13 या 14 दिन में एक राशि को पार करता है। चंद्रमा शीघ्र गति से चलता है 1 नक्षत्र को दिन रात्रि में तय करता है। मंगल 1 राशि को 18 से 34 दिन में तय करता है।

शेष जानकारी अगले हफ्ते ज्योतिष शास्त्र को जानना अर्थात अपने को जानना, अपने को जानना अर्थात ब्रह्मांड को जानना, यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती हैं।

NOTE:- शेष अगले हफ्ते मिलेगा। ज्योतिष विषय सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है गुरु के कृपा से मिलता है। यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

the voice of hind

https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B7

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *