ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: नारायण के अंश है ग्रह मंडल
ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि प्रत्येक गुरुवार और रविवार को ज्योतिष के क्लास में गुरु का प्रसाद मानकर हम लोग सीखते हैं। ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय है स्वयं नारायण के अंश है ग्रह मंडल…

Read More: गुरुवार का ज्ञान : गुरु शिक्षा में सीखे जन्म कुंडली के भाव और प्रकार
मनुष्य के पूर्व जन्म के फल भोगने के लिए ग्रहों के रूप में स्वयं नारायण भगवान, महर्षि परासर ऋषि ने जब ध्यान में सृष्टि को देखा उसके रचयिता को नमन किया फिर ब्रह्मांड को चलाने वाले को जाना फिर बृहद परासर नामक ग्रन्थ में अवतार बाद के प्रथम खंड के 25वे श्लोक में लिखा-

“जीवनाम कर्म फल दो ग्रह रूपी जनार्दन”
अर्थात सभी जीवों के कर्म फल देने के लिए स्वयं जनार्दन भगवान नारायण सूर्यादि ग्रहों के रूप में अवतरित हुए है।
राम जो ब्रह्मांड में रमने वाले के अंश से सूर्य का अवतार हुआ जिसका अंश सूर्यवंशी राम अवतार लिये। वहीं नारायण कृष्ण के रूप में चंद्रमा के रूप में चन्द्रवंश में अवतार लिये, और अर्जुन को बताया मैं ही सूर्य के रूप में हूं, मैं ही जड़ चेतन में हूं, लोग मुझे विभिन्न रूप में भेजते है मैं सबका पालन पोषक हूं। वहीं नारायण ग्रहों के रूप में जीव का पालन करते हैं गर्भ में और उसके पूर्व कर्मों का फल देते है। ग्रहों के रूप में यह जानना ही ब्रह्मांड को जानना है।
यदा ब्रह्माण्ड तड़ पिंडे
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: गुरु महिमा से नक्षत्र और रोग

नारायण के अंश ग्रह मंडल
- वही नारायण मंगल ग्रह के रूप में नरसिंह अवतार आक्रोश नेतृत्व करना सेनापति।
- वही नारायण बुध ग्रह के रूप में बुध अवतार बौद्धिक विचार विकसित करते।
- वही नारायण गुरु के रूप बामन अवतार ज्ञान के अधिष्ठाता बृहस्पति आत्म ज्ञान देते।
- वही नारायण भृगु बंशी शुक्राचार्य परशुराम के रूप में जो वैभव रूपी ज्ञान प्रदान करते।
- वही नारायण कूर्म अवतार कछुआ के रूप में समुद्र मंथन करते मंदरांचल पर्वत को पीठ पर रखकर शनि के रूप में जीव का कर्म फल देते।
- वही नारायण बारह के रूप में अवतार लेते हिरण्यकश्यप से पृथ्वी का उद्धार करते।
- वही राहु के रूप में जीव को देखते।
- वही नारायण मत्स्य रूप में अवतार लेते और केतु ग्रह का काम देखते।
- वही नारायण कुंडली में बारह भाव, नौ ग्रहों, 27 नक्षत्र के रूप में तथा काल पुरुष के विभिन्न अंगों पर कैसे प्रभाव डालते गुरु कृपा से अगले हफ्ते मिलेगा।
पूरा ब्रह्मांड जिसमें हजारों सूर्य पृथ्वी सहित ब्रह्मांड समाया हुआ है वहीं शरीर में कैसे काम करता है, इसका विस्तृत ज्ञान परासर ऋषि ने बताया है जो जिज्ञासु लोग कैरियर की जानकारी और लाइफ चेंज करना चाहते हैं या ज्योतिष सीखना चाहते हैं वह संपर्क करें नोएडा लखनऊ कानपुर ऑन लाइन ज्योतिष ज्ञान।

NOTE:- शेष अगले हफ्ते मिलेगा। ज्योतिष विषय सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है गुरु के कृपा से मिलता है। यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…
the voice of hind
यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B7
