ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: सूर्य से दिशा का ज्ञान
ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि प्रत्येक गुरुवार और रविवार को ज्योतिष के क्लास में गुरु का प्रसाद मानकर हम लोग सीखते हैं। ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में आज का विषय है सूर्य जगतस्त्थ आत्मा…
Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में सीखे सनातन हिन्दू नववर्ष, नक्षत्रों से जुड़े मास
सूर्य ही ब्रह्मांड में ऊर्जा का कारक दिशा का ज्ञान जैसा कि प्रत्येक गुरुवार और रविवार को हम सभी ज्योतिष सीखते हैं, महर्षि परासर ऋषि ने अपने दिव्य दृष्ट से देखा और दिशा का ज्ञान शोध किया और बताया कि सूर्य से दिशा का ज्ञान क्या है।

आज सीखे दिशा और सूर्य का ज्ञान
- सूर्य उगने से पहले पूर्व दिशा में प्राण आ जाता है इसलिए उसको पूर्व दिशा कहते है जहां उगने से पहले प्राण का आना।
- जहां अस्त होता हैं प्राण कम मिलता उसको पश्चिम कहते सूर्यास्त।
- जहां प्राण उत्तरोत्तर प्राण बढ़ता जाता उसको उत्तर कहते हैं।
- जहां प्राण छिन कमजोर पड़ता जाता उसको दक्षिण कहते है।

हमारे ऋषियों ने हजारों वर्ष पहले जान लिया था और बताया मनुष्य का प्रकृति और प्राण का संबंध कैसा होना चाहिए। ज्योतिष ज्ञान में जीवन जीने की कला है बड़े भाग्य से जीवन मिला है उसको सुंदर कैसे बनाया जाए यह गुरु के सहयोग से होगा गुरु कृपा से संभव होता है।
NOTE:- शेष अगले हफ्ते मिलेगा। ज्योतिष विषय सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है गुरु के कृपा से मिलता है। यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…
The voice of hind
यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B7
