देश दुनिया

कठुआ बाढ़ मामले में शाह ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की, मदद का आश्वासन

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार सुबह बादल फटने की भीषण घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घर मलबे की चपेट में आ गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा से जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है।

कठुआ बाढ़ मामले में शाह ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की, मदद का आश्वासन

गृह मंत्री ने कि एलजी और सीएम से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात कर राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। अमित शाह ने सोशल मीडिया पर कहा- “कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में एलजी और सीएम से बात की है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। हम जम्मू-कश्मीर के भाइयों-बहनों के साथ खड़े हैं।”

शाह ने रविवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार, जम्मू -कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा,“ कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुँच गई हैं। मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं।“

Read More: Alert: डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए न पड़ें ठगों के जाल में, CBSE ने बताई सही प्रक्रिया

सेना और अर्धसैनिक बल बचाव में जुटे

वहीं जंगलोट क्षेत्र में अचानक हुई इस आपदा के बाद स्थानीय प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तेजी से राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। घटनास्थल पर मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है। इस दौरान हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी कठुआ एसएसपी से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि शुरू में 4 लोगों की मौत की खबर थी, जो बढ़कर अब 7 हो गई है।

आपको बताते चले कि जम्मू कश्मीर में पिछले तीन-चार दिनों में बादल फटने की यह दूसरी घटना है इससे पहले किश्तवाड़ जिले में भी बादल फटने से 65 से अधिक लोग मारे गए, 100 से ज्यादा घायल हुए और दर्जनों अब भी लापता हैं।

Read More: सपनों की दिल्ली: छत भी मिलेगी, अटल कैंटीन भी – सीएम का बड़ा ऐलान

सीएम उमर ने दिए सतर्क रहने के निर्देश

कठुआ बाढ़ मामले में शाह ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की, मदद का आश्वासन

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ आपदा प्रभावितों के लिए राहत राशि की घोषणा करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 1 लाख रुपये, आंशिक क्षति के लिए 25,000 से 50,000 रुपये तक की मदद की जाएगी। फिलहाल इस आपदा के बाद राज्य में फिर से खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राहत कार्यों के साथ-साथ प्रशासन द्वारा पीड़ितों के लिए अस्थायी शिविर भी बनाए जा रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *