मनोरंजन/फोटोगैलरी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, बेटे ने लिया जन्म

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के जीवन में शादी के 4 साल के बाद पेरेंट्स बनने की खुशखबरी आई हैं। जी हां कपल अब मां-पापा बन गए है उनके यहाँ बेहद ही प्यारे राजकुमार ने जन्म लिया है। यह खुशखबरी कैटरीना-विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए थी कि आज 7 नवंबर को अपने बेटे का स्वागत किया।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, बेटे ने लिया जन्म

Read More: परिणीति और राघव के लाइफ में नन्हे राजकुमार ने ली एंट्री

कपल ने खुशियां की शेयर

आपको बताते चले कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशन ने 23 सितंबर 2025 को नवरात्रि के दूसरे दिन के शुभ मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, कपल ने काफी समय तक अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को सीक्रेट रखा था। मगर अब शादी के 4 साल के बाद 42 की उम्र में कैटरीना कैफ मम्मी बन गई हैं। वहीं पापा बनने की खुशी विक्की कौशल ने खुद फैंस को शेयर की हैं.

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हमारा प्यारा सा खुशियों का पिटारा आ चुके हैं, इट्स बेबी बॉय। 7 नवंबर.’ उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘ब्लैस्ड’। वहीं कपल के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों की बधाइयों की बौछार सी आ गई हैं। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, “OMGG बधाई हो आप दोनों बहुत खुश हैं।” नीति मोहन ने भी टिप्पणी की, “ओएमजी!!!! वधाईयां

Read More: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, देखें लिस्ट

विक्की कौशल ने जाहिर की थी एक्साइटमेंट

मुंबई में आयोजित युवा कॉन्क्लेव के सेकेंड एडिशन में विक्की कौशल ने पिता बनने की अपनी खुशी जाहिर की थी। जब उनसे पूछा गया कि पिता बनने के बाद उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का इंतजार है, तो विक्की ने हंसते हुए कहा, “सिर्फ एक पिता बनने का।” विक्की ने आगे कहा- “मैं वाकई इसके लिए उत्सुक हूं… मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है। एक्साइटमेंट का टाइम बस आ ही गया है, तो दुआ है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाए।”

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, बेटे ने लिया जन्म

2021 में धूम-धाम से की थी शादी

बताते चले कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट रिजॉर्ट में धूमधाम से शादी रचाई थी, कैटरीना और विक्की ने शादी में सब्यसाची के डिजाइन आउटफिट को कैरी किया था।

https://www.aajtak.in/entertainment/bollywood-news/story/vicky-kaushal-katrina-kaif-blessed-with-baby-boy-become-parents-tmovk-dskc-2379742-2025-11-07

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *