कुशीनगर लव ट्रैंगल: पति-पत्नी और वो का शिकार हुई यूपी पुलिस
कुशीनगर लव ट्रैंगल: यूपी के कुशीनगर से एक ऐसे रिश्ते का खुलासा हुआ जिसमें प्यार-शक-धोखा तीनों बातें देखने को मिली हैं। एक महिला सिपाही ने प्रेम किया पति ने शक किया और पत्नी के अफेयर के खुलासे ने पति को धोखा दे दिया। इस खुलासे के लिए पति ने बहुत ही जद्दोजहद की इतना ही नहीं पुलिस भी बुलाई गई।
Read More: UP मेडिकल कॉलेजों में 79% आरक्षण को हाईकोर्ट ने किया रद्द
प्यार-शक-धोखे का ऐसे हुआ खुलासा

आपको बताते चले कि यूपी के कुशीनगर से एक मामला सामने आया है जिसने पुलिस की वर्दी पर दाग लगा दिया। असल में एक कसया थाने पर तैनात महिला सिपाही ने अपने प्राइवेट आवास पर प्रेमी को बुलाया था तभी अचानक पति भी वहां आ गया और दरवाजा खटकाने लगा। क्योंकि पति को पत्नी के अफेयर को लेकर पहले से ही शक था कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही हैं। पति दरवाजा खटकाता रही फिर भी पत्नी ने गेट नहीं खोला तो मजबूरी में पति ने 112 नं. डॉयल कर के पुलिस बुला ली जिसके बाद 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची तब पूरे मामले का खुलासा।
असल में पति और पुलिस जब लगातार गेट खटकाते रहे तो पत्नी ने आखिरी में दरवाजा तो खोला मगर अपने प्रेमी को अंदर बंद कर के बाहर से ताला लगा दिया। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर प्रेमी को बाहर निकाला गया।
पति लंबे समय से था मानसिक तनाव में
वहीं रिश्ते में प्यार-शक-धोखे को लेकर खबरों को मानें तो पति लंबे समय से मानसिक तनाव में था। उसे बार-बार पत्नी महिला कांस्टेबल सिंपी यादव की हरकतों पर शक होता था। उसका कहना है कि पत्नी महिला कांस्टेबल सिंपी यादव डेढ़ साल से उसे धोखा दे रही थी और वह बार-बार इसको लेकर परेशान रहा। मगर खुलासा तब हुआ जब उसने खुद प्रेमी विश्वनाथ राय को घर के अंदर देखा, तभी सारी सच्चाई सामने आई। वहीं घर में पत्नी महिला कांस्टेबल सिंपी यादव के प्रेमी विश्वनाथ राय को देखने के बाद पति मिथिलेश ने प्रेमी की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
आपको बताते चले कि तीनों यूपी पुलिस में सिपाही हैं। महिला कसया थाने पर तैनात है, जबकि उसका पति पुलिस लाइन में है और प्रेमी की तैनाती सेवरही थाने पर है। वहीं अब खुलासे के बाद महिला सिपाही के पति मिथिलेश ने तहरीर देकर विभागीय कार्रवाई की मांग की और न्याय की गुहार लगाई है साथ ही कहा – वह अब पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता हैं।

जानें शादी से लेकर शक और धोखे की दास्ताँ
कुशीनगर जनपद के पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी मिथिलेश यादव की शादी वर्ष 2023 में जनपद बलिया निवासी महिला कांस्टेबल सिंपी से धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक ही चल रहा था। सिंपी की तैनाती वर्तमान में कसया थाने में है। इसी दौरान कसया थाने में ही तैनात सिपाही विश्वनाथ राय से सिंपी के अवैध संबंध हो गए। सिंपी और विश्वनाथ दोनों घंटों फोन पर लंबी बातें करते थे।
प्रकरण में आरक्षी विश्वनाथ राय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही आसन्न की गई है।
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) September 1, 2025
इसका शक पति मिथिलेश यादव को हो गया था। फिर जब रविवार सुबह शक के आधार पर वह कसया स्थित अपनी पत्नी के कमरे पर मिलने पहुंचा जहां सिंपी और विश्वनाथ कमरे में अर्धनग्न अवस्था में थे। जिसे देखकर मिथिलेश आग बबूला हो गया। पहले तो वह खुद कमरे का दरवाजा खुलवाना चाहता था, लेकिन अंदर से दोनों ने दरवाजा नहीं खोला और मिथिलेश को धमकी देने लगे। जब 112 नंबर की पीआरबी गाड़ी पहुंची, तब हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ और जबरन कमरे का दरवाजा खुलवाया गया।
#कुशीनगर #लव_ट्रैंगल: #पति–#पत्नी और #वो की शिकार हुई #यूपी_पुलिस #कुशीनगर @Uppolice @kushinagarpol #uttarpradesh #breakingnews #affair #viral #reelsviral #VoterAdhikarMarch #OnePlusPad3 pic.twitter.com/yvgMDfVwxX
— The Voice Of Hind (@thevoiceofhind) September 1, 2025
पति मिथिलेश यादव ने दी तहरीर में लिखा
कुशीनगर के कसया में दी गई तहरीर में आरक्षी मिथिलेश यादव ने लिखा है कि वह साकिन-विशुनपुरा पोस्ट चैनपुर गुलौरा थाना उभाँव जिला बलिया का रहने वाला है और वर्तमान समय में आरक्षी पद पर रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में कार्यरत है। तहरीर में उसने लिखा है कि मेरी शादी दिनांक 06.02.2023 को सिंपी यादव पुत्री रामचन्द्र यादव साकिन- सुल्तानपुर, पोस्ट- बछईपुर थाना नगरा जिला बलिया के साथ हुई थी और शादी के चार दिन बाद विदाई हुई।
Read More: दिल्ली नेशनल चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू अलर्ट: सुरक्षा के लिए अस्थायी रूप से बंद
विदाई के बाद सिंपी यादव नौ दिनों तक मेरे साथ मेरे घर पर रही। मेरी पत्नी सिंपी यादव भी पुलिस विभाग में महिला आरक्षी के पद पर थाना कसया में कार्यरत है। उसकी पत्नी सिंपी कुछ दिनों से सेवरही थाने पर तैनात आरक्षी विश्वनाथ राय से फोन पर बातें करती थी। आज दिनांक 31 अगस्त को समय करीब 08:20 बजे सुबह मैं अपनी पत्नी सिंपी यादव के आवास कसया पर गया तो देखा कि दोनों लोग अर्धनग्न अवस्था में कमरे में थे। विरोध करने पर दोनों लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। हम प्रार्थी बाहर निकलकर दरवाजा बाहर से बंद करके डायल यूपी 112 पर सूचना दिए हैं। मौके पर पीआरपी 5793 गाड़ी आई है और दोनों लोगों को लेकर गई।
सिपाही मिथिलेश का कहना है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध सिपाही विश्वनाथ से पिछले दो साल से हैं। मिथिलेश दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। साथ ही कहा है कि वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।