देश दुनिया

लिव-इन का कड़वा सच: बेटियों को राज्यपाल की चेतावनी, नशा मुक्ति रहे युवा

Reality of live-in relationships: लिव-इन रिलेशन को लेकर मुद्दे आएं दिन सामने आ रहे, इसको लेकर आज की बेटियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बड़ी नसीहत दी साथ ही बेटियों को जागरूक रहने को कहा।

लिव-इन का कड़वा सच: बेटियों को राज्यपाल की चेतावनी, नशा मुक्ति रहे युवा

लिव-इन रिलेशन की हकीकत- राज्यपाल

बताते चले कि दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लिव-इन रिलेशन की हकीकत बताई साथ ही बेटियों को जागरूक रहने को कहा- आनंदीबेन पटेल ने लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कहा-आम खाने के बाद लोग फेंक देते हैं गुठलियां, बेटियां रहें सावधान…इसके आगे राज्यपाल ने बेटियों को लेकर कहा कि अभी लिव इन रिलेशनशिप का चलन है, मत करिए,अच्छे फैसले करिए।

Read More: इलाहाबाद HC का ‘लिव इन रिलेशनशिप’ पर फैसला- समाज में अनुमति नहीं

मैंने 50-50 टुकड़े कर बीम में भरने वालों को देखा है। पिछले 10 दिन में ऐसी घटनाओं के बारे में सूचना मिली है, जिन्हें सुनकर बेहद दुःख होता है। यह ऐसा समाज है जो आम खाता है और गुठलियां फेंक देता है, ऐसे में बेटियों को सावधान रहने की जरूरत है।

रियल वाक्य की सुनाई दास्ताँ

एक वाक्य को सुनाते हुए राज्यपाल ने कहा-‘एक हाई कोर्ट के जज ने मुझसे चिंता व्यक्त की, मेरे सामने पास्को एक्ट के बारे में बताया, जो लोग गलत काम करते हैं, वह भाग जाते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि मैडम एक दो लोग हैं, हमें न्याय भी देना है। समय नहीं है तो हम क्या करें, आप मदद कीजिए। मैंने कहा- जरूर मदद करेंगे, बोलिए क्या करना है। इस पर जज ने कहा- एक काम आप ऐड कर दीजिए कि पाक्सो एक्ट में जो बच्ची है, जहां भी रहती हैं उनके लिए क्या करना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि ‘मैंने सभी यूनिवर्सिटी से जानना चाहा कि इस पर क्या किया जा सकता है, इन बच्चियों तक कैसे पहुंचे। फिर मैं 40 बेटियों को बंद कमरे में बिठाया। इनमें से चार की बातें सुनी। एक ने कहा – पिताजी मुझे प्रताड़ित करते थे। दूसरे ने मामा, तीसरी ने काका और चौथी ने कहा पड़ोसी प्रताड़ित करते थे। बेटियों ने हिम्मत दिखाई वह पुलिस स्टेशन गई एफआईआर दर्ज की। दोषी लोगों की धर पकड़ हुई और अब वह जेल में है। इसके बाद बाकी बच्चों की बात सुनने की मेरी हिम्मत नहीं हुई।

लिव-इन का कड़वा सच: बेटियों को राज्यपाल की चेतावनी, नशा मुक्ति रहे युवा

बच्चियों को सावधान रहने की जरूरत

राज्यपाल ने कहा कि ‘बच्चियों से मिलने के बाद मैंने ऐसी 80 लड़कियों से मुलाकात की, जिन्हें उनके पति ने छोड़ दिया है. किसी के पास एक साल का तो किसी के पास दो महीने का बच्चा है। पहले लिव इन में रही और फिर साथी ने छोड़ दिया। इसलिए मैं कहती हूं की बच्चियों को सावधान रहने की जरूरत है। यह लिव इन समाज ऐसा है कि बस शोषण करता है और फिर छोड़ देता है। उन्होंने कहा कि दो हॉस्टल के बीच में जो खाली जगह है, उसमें शराब की बोतल दिखाई देती है, ड्रग्स दिखाई देता है यह बहुत गंभीर और चिंताजनक विषय है।

नशा मुक्ति रहे युवा

लिव-इन का कड़वा सच: बेटियों को राज्यपाल की चेतावनी, नशा मुक्ति रहे युवा

लड़कियों को चेताते हुए कहा कि वह लुभावने झांसों में न आएं। अपने जीवन को बेहतर लक्ष्यों के लिए समर्पित करें। बाद में न मायके वाले पूछेंगे और न ससुराल वाले इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त की।

Read More: UCC: उत्तराखंड में UCC बिल पेश, हिन्दू- मुस्लिम के लिए एक जैसे शादी, तलाक, देखें नियम

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी होनी चाहिए। यदि 75 फीसदी नहीं होगी तो परीक्षा निरस्त कर दूंगी। राज्यपाल ने कहा – दो हास्टलों के बीच में जो खाली जगह होती है, उसमें शराब की बोतलें दिखाई देती हैं, ड्रग्स दिखाई देता है। यह बहुत गंभीर और चिंताजनक है। केंद्र सरकार नशा मुक्ति आंदोलन चलाती है, दूसरी तरफ युवा नशा करते हैं। हमारे युवा ड्रग्स छोड़ेंगे और शराब पीना बंद करेंगे, तभी हमें खुशियां मिलेंगी।

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/ballia/governor-anandi-ben-patel-cautioned-students-jananayak-chandrashekhar-university-convocation-in-ballia-2025-10-08?pageId=1

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *