क्राइमउत्तर प्रदेशदेश दुनिया

लिव-इन मर्डर केस: बिलाल ने प्रेमिका का सिर अलग कर शव फेंका

Girlfriend Murder Case: प्रेम जिसे इतना पवित्र माना जाता था वो आज के समय में धर्म का मात्र खेल बनकर रह गया है, क्योंकि गैर धर्म के लोग पहले हिंदू धर्म की लड़की को प्रेम जाल में फंसाते है फिर उनकी दर्दनाक खौफनाक हत्या कर देते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसने फिर से इस बात को साबित कर दिया हैं कि हमें प्यार तो करना चाहिए मगर किससे करना चाहिए ये जरूर जान-परख लेना चाहिए।

लिव-इन मर्डर केस: बिलाल ने प्रेमिका का सिर अलग कर शव फेंका

प्रेमी बना प्रेमिका का कातिल

जी हां यूपी के सहारनपुर में लिव-इन-रिलेशन में रह रही एक प्रेमिका उमा का उसके कातिल प्रेमी बिलाल ने पहले गला रेता, फिर उसकी बिना सिर वाली लाश को नग्न हालत में हरियाणा के यमुनानगर में फेंक दिया। वहीं मामले का जब खुलासा हुआ तब तक उस युवती उमा की लाश पूरी तरह सड़कर खराब हो चुकी थी उसके शव से सिर गायब था। इस पूरे मामले का खुलासा सीसीटीवी के सुराग से हुआ जिसके आधार पर हरियाणा पुलिस ने कातिल प्रेमी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: यूपी में स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट रही सरकार- संजय सिंह

बताते चले कि यमुनानगर हरियाणा पुलिस को 7 दिसंबर को पोंटा साहिब हाईवे पर प्रताप नगर पुलिस स्टेशन इलाके के खेतों से एक युवती उमा की बेहद ही खौफनाक हालत में शव बरामद हुआ जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने कातिल प्रेमी गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह है कि जिस दिन आरोपी की बरात जानी थी, उसी दिन इस जघन्य वारदात का खुलासा हुआ।

कातिल ने किया खौफनाक खुलासा

सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर हरियाणा पुलिस ने कातिल प्रेमी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया। तब उसने हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बिलाल ने बताया कि मृतक उमा पिछले दो साल से उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बिलाल की शादी एक युवती से तय हो चुकी थी और उमा उस पर खुद से शादी करने का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं किसी से शादी करने से मना कर रही थी। आरोपी को डर था कि महिला उसके परिवार को सच्चाई बता देगी, जिससे उसकी शादी टूट सकती है। इसी डर से उसने हत्या की योजना बनाई और प्रेमिका की शादी की जिद पर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।

कैसे की बिलाल ने हत्या

आरोपी प्रेमी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अपनी प्रेमिका उमा को रास्ते से हटाने के लिए पहले सीट बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की उसके बाद प्रेमिका उमा की पहचान छुपाने के लिए उसका सिर काटकर शव से अलग कर दिया और कटे हुए सिर को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को धर दबोचा।

Read More: नितिन नबीन बने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, बधाई का लगा ताता

उमा और बिलाल का रहस्य

यह पूरा मामला सहारनपुर के गंगोत्री कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय उमा से जुड़ा है। उमा नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव निवासी टैक्सी ड्राइवर बिलाल के साथ पिछले करीब दो साल से संपर्क में थी। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। उमा पहले से शादीशुदा थी और एक 10 साल के बेटे की मां थी। बेटा अपने पिता के साथ रहता था। पति से विवाद के चलते उमा गंगोत्री कॉलोनी में अकेली रह रही थी। मृतका उमा ने 15 साल पहले सहारनपुर के रहने वाले जॉनी के साथ प्रेम विवाह किया था। उसके पूर्व पति जॉनी के मुताबिक पिछले डेढ-दो साल से वह उससे तलाक लेकर अलग रह रही थी।

लिव-इन मर्डर केस: बिलाल ने प्रेमिका का सिर अलग कर शव फेंका

पुलिस के अनुसार, बिलाल ही उमा का अधिकांश खर्च उठाता था। लेकिन, उमा उससे शादी करना चाहती थी। दूसरी ओर बिलाल के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। जिस (14 दिसंबर) दिन उसे गिरफ्तार किया गया उसके अगले दिन यानी 15 दिसंबर को उसका निकाह होने जा रहा था। इसी दबाव और डर में बिलाल ने खौफनाक हत्या कर दी।

एसपी ने दी जानकारी

हरियाणा के यमुनानगर के एसपी कमलदीप ने बताया कि छह दिसंबर की रात बिलाल ने उमा को बाहर घुमाने का बहाना बनाया। रात करीब आठ बजे वह उमा को कार में बैठाकर यमुनानगर की ओर ले गया। कलेसर जंगल के पास सुनसान जगह पर उसने गाड़ी रोकी और पीछे की सीट पर जाकर सीट बेल्ट से उमा का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इतना ही नहीं, आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उमा की गर्दन काट दी। उसने शव को प्रतापनगर क्षेत्र की एक पॉपुलर नर्सरी में फेंक दिया, जबकि कटा हुआ सिर और कपड़े अपने साथ ले गया। उसकी मंशा थी कि शव की पहचान न हो सके। बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर सिर को लाल ढांग क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया। लेकिन शव मिलने के बाद जांच जारी रही।

लिव-इन मर्डर केस: बिलाल ने प्रेमिका का सिर अलग कर शव फेंका

सीसीटीवी फुटेज में सहारनपुर नंबर की एक कार घटनास्थल के आसपास नजर आई। इसके बाद पुलिस हथिनीकुंड तक पहुंची और वहां सक्रिय मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया गया। तकनीकी जांच करते हुए पुलिस नकुड़ के टिडोली गांव तक पहुंची, जहां से आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से कटा हुआ सिर, कपड़े और शॉल भी बरामद कर लिए हैं।

https://ndtv.in/crime-news/hindu-girlfriend-murdered-headless-half-naked-body-dumped-in-yamunagar-accused-bilal-arrested-9808228

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *