उत्तर प्रदेश

लखनऊ मेयर का समय पालन अभियान, समय से आओ-वरना ताला पाओ…

लखनऊ: जो साहब लग्जरी गाड़ी से उतरते सलामी लेते हुए अपने AC रूम में पहुँच जाते थे आज वही दफ्तर के मुख्य द्वार पर ताला खुलने का इंतजार कर रहे। असल में नगर निगम मुख्यालय में आज सुबह नज़ारा कुछ अलग ही था। रोज़ाना फाइलों और शिकायतों से घिरी रहने वाली लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल इस बार घड़ी की सुई पकड़कर अफसरों के पीछे पड़ गईं।

Read More: गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा में जानें श्वास और नाड़ी से जीवन का रहस्य

मेयर मैडम का समय पालन अभियान शुरु

सुबह जैसे ही दफ़्तर पहुँचीं, देखा कि कई बड़े-बड़े अफसर अभी तक आराम से चाय सुड़क रहे होंगे या ट्रैफिक का बहाना बनाते होंगे। बस फिर क्या था! मेयर मैडम ने ‘समय पालन अभियान’ की शुरुआत करते हुए दफ़्तर का मुख्य गेट अंदर से बंद करवा दिया।

अब असली ड्रामा शुरू हुआ—मुख्य अभियंता महेश वर्मा साहब जब आराम से ऑफिस पहुँचे तो देखा गेट पर ताला लटका है। बेचारे बाहर खड़े-खड़े बार-बार घड़ी देखते रहे और सोचते रहे कि क्या अब फाइलों की जगह ताला तोड़ना पड़ेगा?

समय से आओ, वरना ताला पाओ- मेयर

भीतर से लखनऊ मेयर मैडम सुषमा खर्कवाल ने खिड़की खोलकर मुस्कुराते हुए कहा— “समय से आओ, वरना ताला पाओ!” कार्यालय का माहौल एकदम क्लासरूम जैसा हो गया, जहाँ हेडमास्टर मेयर मैडम थीं और लेट-लतीफ अफसर ‘लापरवाह स्टूडेंट’।

Read More: Nepal Protests: पीएम केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

लखनऊ मेयर को मिल रही थी शिकायत

जिसके बाद लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा और ड्यूटी से नदारत मिले अधिकारियों और कर्मचारी को लेकर जवाब मांगा। बताते चले कि लगातार अफसरों के गैर हाजिर रहने की शिकायतें मिल रही थी। फील्ड पर निरीक्षण और बैठक बताकर अफसर गायब हो जाते हैं। जिसके बाद नगर निगम आने वाले लोग अफसर के गायब रहने से परेशान होते हैं।

https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/lucknow/news/lucknow-municipal-corporation-executive-meeting-vice-president-will-be-elected-issue-of-dilapidated-road-and-bad-street-lights-will-be-raised-names-of-wards-will-be-changed-135732782.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *