उत्तर प्रदेशक्राइमदेश दुनिया

लखनऊ RSS दफ्तर पर ISIS की साजिश नाकाम, आतंकी गिरफ्तार

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के RSS दफ्तर को ISIS ने निशाना बनाया है, यह बड़ा आतंकी खुलासा तब हुआ जब गुजरात एटीएस ने रविवार (9 नवंबर) को ही तीनों आतंकियों को गिरफ्तार किया था और इनमें से एक हैदराबाद का रहने वाला था और दो आतंकी वेस्टर्न यूपी के हैं। इनकी पूरी साजिश दिल्ली को भी दहलाने की थी।

Read More: फरीदाबाद में आतंकी डॉक्टर गिरफ्तार, छापे में विस्फोटक बरामद

गहरी साजिश का हुआ खुलासा

लखनऊ RSS दफ्तर पर ISIS की साजिश नाकाम, आतंकी गिरफ्तार

बताते चले कि गुजरात एटीएस ने अडालज से 3 लोगों को गिरफ्तार किया उनका कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS से भी मिला है। वहीं सूत्रों की मानें तो ISIS के निशाने पर लखनऊ RSS का दफ्तर और दिल्ली आजदपुर मंडी में बड़ी तबाही मचाने का भी प्लान था। साथ ही वे अहमदाबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाके की रेकी कर रहे थे।

इतना ही अपनी आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए यूपी के रहने वाले दोनो आतंकियों ने लखनऊ RSS दफ्तर की रेकी की थी और दोनों आतंकियों ने दिल्ली के आजादपुर मंडी की भी रेकी की थी। वहीं एक ATS ने रविवार (9 नवंबर) को एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर हथियारों और रसायनों के साथ एक बड़ा आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने रहे थे।

आरोपियों ने कबुला सच

लखनऊ RSS दफ्तर पर ISIS की साजिश नाकाम, आतंकी गिरफ्तार

गुजरात एटीएस के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुनील जोशी ने बताया- आरोपियों में तेलंगाना के एक और उत्तर प्रदेश के दो नागरिक हैं और वे हथियारों का आदान-प्रदान करने के लिए गुजरात में थे और उन्होंने एक शक्तिशाली जहर ‘रिसिन’ से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने यह भी खुलासा किया है कि उनका आका ड्रोन के जरिये हथियारों की खेप पाकिस्तान से भेजता है।

Read More: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन

बताते चले कि ATS ने गांधीनगर के अडालज के निकट तेलंगाना के हैदराबाद निवासी डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद, आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले को गिरफ्तार किया, जिसके पास दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 कारतूस और अरंडी का चार लीटर तेल बरमाद किया गया। अन्य आरोपी आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम, दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्हें बनासकांठा जिले से गिरफ्तार किया गया।

ATS ने किया बड़ा खुलासा

लखनऊ RSS दफ्तर पर ISIS की साजिश नाकाम, आतंकी गिरफ्तार

ATS डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों में आंध्र प्रदेश का डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सईद (35), जिसने चीन से एमबीबीएस का डिग्री हासिल किया था, बाकि के दो यूपी के रहने वाले हैं। आजाद सुलैमान शेख, उम्र 20 साल शामली का रहने वाला है और मोहम्मद सुहेल सलीम खान, उम्र 23 साल लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। इनके पास से दो ग्लॉक पिस्टल, बेरेटा पिस्टल, 30 राउंड कारतूस और कास्टर ऑयल (रिसिन बनाने के लिए) बरामद हुआ।

ATS ने कहा, ‘ये इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के निर्देश पर काम कर रहे थे। हमला मॉडल कश्मीर जैसा था, मतलब कि IED ब्लास्ट, पिस्टल से हमला करने की साजिश थी। तीनों पर UAPA, आर्म्स एक्ट और BNS की धाराएं लगाई गई हैं।

लखनऊ RSS दफ्तर पर ISIS की साजिश नाकाम, आतंकी गिरफ्तार

पूछताछ में कई खुलासे

सईद को 17 नवंबर तक रिमांड मिली। पूछताछ में पाकिस्तानी हैंडलर का लिंक मिला। यह गिरफ्तारी इस साल ATS की चौथी बड़ी कार्रवाई। बताते चले कि जनवरी में AQIS के 5, मई में 4 श्रीलंकाई ISIS सदस्य पकड़े।

https://www.aajtak.in/india/gujarat/story/gujarat-ats-isis-terrorist-arrested-lucknow-rss-delhi-azadpur-mandi-ntc-dskc-2382169-2025-11-10

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *