उत्तर प्रदेश

लखनऊ: त्योहारों से पहले नगर निगम का बड़ा अभियान, शुरू हुई विशेष स्वच्छता और व्यवस्था मुहिम

लखनऊ: नगर आयुक्त गौरव कुमार की देखरेख में विशेष स्वच्छता और व्यवस्था मुहिम शुरू हुई। राजधानी में आगामी नवरात्रि, दशहरा और रामलीला जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए नगर निगम ने वृहद स्वच्छता और व्यवस्था अभियान का आगाज़ कर दिया है।

Read More: लखनऊ: नगर निगम जोन-8 और जोन-4 में मंदिरों की विशेष सफाई अभियान

नगर आयुक्त गौरव कुमार के नेतृत्व और महापौर सुषमा खर्कवाल की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत रविवार को हनुमान सेतु मंदिर क्षेत्र से की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पर्वों के दौरान स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

110 वार्डों में हो सफल हो अभियान

नगर आयुक्त ने कहा कि नवरात्रि और दशहरा पर लाखों लोग मंदिरों, पूजा पंडालों और रामलीला स्थलों पर जुटते हैं। ऐसे में नालों की सफाई, जलनिकासी, प्रकाश व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन समयबद्ध तरीके से होना जरूरी है। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों, अपर नगर आयुक्तों और विभागीय अभियंताओं को आदेशित किया कि 110 वार्डों में पार्षदों की मदद से अभियान को सफल बनाया जाए।

अभियान के तहत प्रमुख मंदिरों, पार्कों और गोमती नदी घाटों पर विशेष सफाई कराई जा रही है। कूड़ा संग्रहण के साथ-साथ नालियों की सफाई, एंटी लार्वा ट्रीटमेंट और फॉगिंग कार्य भी प्राथमिकता पर होंगे। वहीं, प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर सभी खराब प्रकाश बिंदुओं को सुधारने का लक्ष्य रखा गया है।

Read More: NextGenGST सुधार कल से लागू ,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम: CAIT

टोल-फ्री नंबर 1533 पर कर सकते है सम्पर्क

नगर निगम ने आयोजन स्थलों पर पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति और आवश्यकता पड़ने पर टैंकर उपलब्ध कराने का भी प्रावधान किया है। साथ ही, उद्यान विभाग को प्रमुख मार्गों पर झाड़ियों और सूखी टहनियों की छंटाई करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यातायात बाधित न हो। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा – “शहर की स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को त्योहारों के दौरान सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

हमारा लक्ष्य है कि लखनऊ वासी नवरात्र और दशहरा को पूरी सुविधा और साफ-सुथरे वातावरण में मना सकें।” नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी शिकायत की स्थिति में वॉर रूम अथवा टोल-फ्री नंबर 1533 पर संपर्क करें।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow-municipal-corporation-is-launching-a-major-campaign-ahead-of-the-festivals-201758421531364.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *