उत्तर प्रदेशक्राइम

मां की डांट बनी मौत की वजह: 12 साल के बेटे ने लगाई फांसी, चीखती रह गई मां

उत्तर प्रदेश : यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने आज के मां-बाप को परवरिश के दौरान सोचने पर मजबूर कर दिया हैं कि आखिर बच्चों की देखभाल कैसे करें जिससे वो कोई गलत कदम ना उठाएं। क्योंकि मुरादाबाद में 12 साल के एक बच्चे की शरारत पर उसकी मां ने डांटा तो उसने सुसाइड कर लिया। आखिर इसमें किसका दोष है आज के माहौल का या आज के समय में मिलने वाली परवरिश की जो अपनों के साथ हो रहे मानसिक तनाव को समझ नहीं पाते हैं।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: कुंडली में देखे ग्रहों का पावर क्या है और उसका लाभ

मां की डांट बनी मौत की वजह: 12 साल के बेटे ने लगाई फांसी, चीखती रह गई मां

जानें दिल दहला देने पूरी वारदात

आइये इस पूरे मामले के बारें में जानते हैं। यह मामला यूपी के मुरादाबाद सदर कोतवाली के मोहल्ला मानपुर का है जहां 12 साल के बच्चे को उसकी मां ने शरारत करने पर डांटा फिर मां ने उसे डाटकर खाना खिलाया और फिर काम पर चली गई थी जिसके बाद बच्चे ने फंदे से लटकर सुसाइड कर लिया। जब रात में मां काम से घर लौटी तो बेटे का शव फंदे में झूलता मिला जिसे देखकर उसकी मां हैरान रह गई और चीखने लगी। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही हैं।

आपको बतादें कि बच्चे ने फांसी का फंदा बेल्ट से लगाया था, वहीं उसकी मां का कहना है कि उसका बेटा कृष्णा कई बार मरने की और भागने की धमकी दे चुका है लेकिन मैं उसे समझा देती थी मगर उसने आज यह कदम उठा लिया। बताते चले कि 12 साल का कृष्णा हिंदू मॉडल स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता था जोकि काफी चंचल स्वभाव का था, उसकी मां एक फैक्ट्री में काम करती है और पति शराब पीने का आदी है, कृष्णा इनका इकलौता बेटा था वहीं मिली जानकारी की मानें तो पति पत्नी के बीच में आये दिन झगड़ा होता रहता है। ऐसे में इकलौते बेटे की मौत से मां टूट गई है। यह हैरान करने वाला पूरा मामला बीते शनिवार का बताया जा रहा है जिसके बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा छाया हुआ हैं।

मां की डांट बनी मौत की वजह: 12 साल के बेटे ने लगाई फांसी, चीखती रह गई मां

Read More: वैष्णो देवी यात्रा हुई स्थगित, श्राइन बोर्ड ने की भक्तों से अपील

घर का गुजारा फर्म की कमाई से चलता था

मां ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति खराब है जिसके चलते एक फर्म में काम कर गुजारा चला रही थी। वहीं उसका बेटा बेहद ही चंचल था जिस कारण बेटा बाहर इधर-उधर ना जाए इसलिए उसे कमरे में बंद कर काम पर चली गई। मगर इस बार जब वो घर लौटी दरवाजा का ताला खोला तो वो बेटे का हाल देखकर चीखने लगी। क्योंकि उसका इकलौता बेटा फंदे से लटका हुआ था। जब शोर सुनकर पड़ोसी और मकान मालिक मौके पर पहुंचे तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानें मां ने क्यों बच्चे को था डांटा

वहीं मां ने बच्चे से नाराज होने को लेकर रोते हुए बताया कि कृष्णा बीते दिन पहले नानी के घर जाने की जिद्द कर रहा था जिस पर पिता ने उसकी पिटाई भी की थी, वहीं आज सुबह वह जल्दी उठा और स्कूल की ड्रेस पहनकर तैयार हो गया, लेकिन छत पर खेलते-खेलते ड्रेस गंदी हो गई तो मैंने डांट दिया। टेस्ट देकर स्कूल से आने के बाद मैंने कहा कि आज बाहर मत जाना, वरना फिर से पापा मारेंगे। खाना खाकर वह सो गया और मैं काम पर चली गई। गुस्से में मैंने कमरे पर ताला लगा दिया था, वो अंदर ही सो रहा था। लेकिन शाम को लौटी तो देखा मेरा लाल बेल्ट से फंदे पर लटका हुआ था।

मां की डांट बनी मौत की वजह: 12 साल के बेटे ने लगाई फांसी, चीखती रह गई मां

उधर कृष्णा के मामा अजय ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद वह गली के मोड़ पर कृष्णा का इंतजार कर रहे थे। मैंने उसके लिए जलेबी ली थी, लेकिन वह नहीं आया। फिर पड़ोसियों और मां से पता चला कि मेरा भांजा फंदे पर झूल चुका है। वहीं 12 साल की नन्ही उम्र में बच्चे द्वारा आत्महत्या करने के कारण सभी लोग हैरान हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल मामले की गहनता से जांच जारी है और पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है।

https://www.tv9hindi.com/state/uttar-pradesh/moradabad-12-year-old-boy-committed-suicide-when-his-mother-returned-found-son-body-hanging-from-noose-angry-about-this-3481006.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *